पीलीभीत | एक दलित युवक को अपनी से ऊंची जाति की लड़की से प्रेम विवाह करने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी, विवाह से नाराज लड़की के परिजनों ने लड़के को बातचीत करने के बहाने बुलाकर उसको गोली मारदी और चाकू से गला काट डाला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई | आरोपी युवक हत्या कर फरार हो गए,सूचना के बाद घटना स्थल पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और लड़की के परिजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रहे है घटना थाना व कस्बा बिसलपुर क्षेत्र के रामलीला मैदान की है |
जानकारी के मुताबिक बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दुबे निवासी सचिन उर्फ लालू एक दलित जाति का है | उसका कस्वे के ही रहने बाली ओबीसी जाति की हरिनन्दन की बेटी अंजू के साथ प्रेम प्रसंग के चलते पांच माह पूर्व कोर्ट में विवाह कर लिया था । शादी के बाद दोनो खुशी से रहने लगे, विवाह के बाद से अब तक लड़की अपने पति के घर पर ही रह रही है । धीरे धीरे दोनो परिवार के बीच बोल चाल शुरु हो गई ,लेकिन लड़की के घर वाले बात दिल मे लिए बैठे रहे ,रक्षाबंधन पर भी लड़की अपने घर गई थी | कल देर रात लड़की के पिता का फ़ोन मृतक सचिन के पाश आया और उन्होनें बातचीत करने के लिए उसे बुलाया ,फ़ोन के बुलबे के अनुसार बो बातचीत करने के लिए वाइक लेकर लड़की के पिता से मिलने गया ,की रास्ते मे रामलीला मैदान के पास लड़की के पिता और भाई ने उसपर गोली चला दी, गोली लगने के बाद सचिन जमीन पर गिर गया तभी आरोपियों ने चाकू से उसका गला काट दिया और मौत हो गई | घटना के बाद से दोनो आरोपी फरार है |
सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने परिजनों से बात की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | वही आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है । एसपी मनोज सोनकर का कहना है कि म्रतक राजू ने लव मैरिज की थी जिसको लेकर प्रेमिका के घरवाले युवक से रंजिश मानते थे आज प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी ।
