हाईकोर्ट से अजित जोगी को मिली राहत , आगे की कार्रवाई पर लगाई रोक |

0
15

बिलासपुर | पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी को हाईकोर्ट से राहत मिली है |  कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी कर आगे की कार्रवाई करने पर रोक लगाई है |  FIR रद्द करने अजीत जोगी को आवेदन दाखिल करना होगा | 


 याचिकाकर्ता अजीत जोगी की ओर से सीनियर एडवोकेट राहुल त्यागी ने पैरवी की,  मामले में अगली सुनवाई 26 सितंबर को होगी |