
गेंदलाल शुक्ला
कोरबा। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनी द्वारा दीपावली को दृष्टिगत रखते हुये ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने पुख्ता प्रबंध किये गये हैं। प्रदेष में मांग से अधिक बिजली की उपलब्धता बनी हुई है। अतः गाॅव-षहर दीपोत्सव पर जगमग बने रहेंगे। उक्त जानकारी प्रदेषवासियों को दीपावली की शुभकामनायें प्रेषित करते हुये पाॅवर कंपनीज के चेयरमेन श्री शैलेन्द्र शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की आकस्मिक विद्युत गड़बड़ी-दुर्घटना के समाधान हेतु प्रदेषभर में स्थायी षिकायत केन्द्रों के साथ साथ अस्थाई षिकायत केन्द्रों की बड़ी संख्या में स्थापना भी की गई है। आमजनता की जरूरत के मुताबिक इन केन्द्रों में अधिकारी एवं कर्मचारी सतत् सेवारत रहेंगे। दीपोत्सव पर शासकीय अवकाष के बावजूद मैदानी विद्युत कर्मियों की सेवायें ली जा रही है।
श्री शुक्ला ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य शासन की जनहितैषी निति के अनुरूप उपभोक्ताओं को सतत बिजली आपूर्ति करने सुनियोजित कार्ययोजना तैयार की गई है। प्रदेष में 55 लाख से अधिक विभिन्न श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को संतोषप्रद सेवाए देने के लिये लेटेस्ट टेक्नालाजी के अधिकाधिक उपयोग को बढ़ावा देने की पहल की गई है। सुदूर ग्रामीण अंचलों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने हेतु प्रदेषभर में स्थापित 444 डिस्ट्रीब्यूषन सेंटर तक नेटवर्किंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि नई सरकार के गठनोपरांत प्रदेष के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रथम चार सौ यूनिट तक की बिजली की खपत का भुगतान ‘‘हाफ रेट‘‘ पर करने की सुविधा प्रदान की गई है। इसका लाभ उठाते हुये निम्न एवं मध्यम वर्गीय उपभोक्तागण भी विद्युत चलित उपकरणों का ज्यादा लाभ दीपोत्सव पर ले सकंेगे। प्रदेश के घरेलू उपभोक्ताओं के अलावा किसानों के हित में भी राज्य सरकार ने बड़े फैसले लिये है। इसके अंतर्गत पांच एच.पी. तक के कृषि पम्पों को निःषुल्क विद्युत प्रदाय किया जा रहा है, जिसका लाभ लेते हुये किसानों को धन-धान्य बने रहने का संदेष देने वाला पर्व दीपोत्सव में साकार होगा।
दीपोत्सव पर रायपुर शहर में विद्युत प्रबंधन
राजधानी रायपुर में उपभोक्ताओं को सतत् विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित करने एवं षिकायतों के शीघ्र निराकरण हेतु शहर वृत्त-एक के अन्तर्गत .109 .एवं रायपुर शहर वृत्त-दो के अन्तर्गत 39 षिकायत केन्द्रों की स्थापना की गई है। दीपोत्सव हेतु विषेष रूप से स्थापित किये गये अस्थाई षिकायत केन्द्रों में सांय 4.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक उपभोक्तागण षिकायतें दर्ज करा सकेंगे। इनके अलावा केन्द्रीकृत काॅल सेंटर में 1912 पर चैबीस घण्टे षिकायत दर्ज करने की सुविधा रहेगी।