बिलासपुर | जिले से लव, सेक्स और धोखे का मामला मामने आया है | करीब साल भर शिक्षिका और रेलकर्मी लिव इन रिलेशन में रह रहा था । शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया । अब युवक ने शादी से इनकार कर दिया । पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है । युवती का ये भी आरोप है कि रेलवे कर्मचारी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के दौरान MMS तैयार कर लिया है । अब बार-बार उसका प्रेमी उस MMS को वायरल करने की धमकी दे रहा है ।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर के तारबाहर थाना क्षेत्र के वायरलेस कालोनी निवासी अमित सिन्हा और निजी स्कूल की शिक्षिका ‘लिव इन लिरेशनशिप’ में रह रहे थे | बंगाल की रहने वाली है और एक साल से बिलासपुर में रह रही है । बिलासपुर में वो एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने का काम करती है । इस दौरान उसकी मुलाकात रेलकर्मी अमित सिन्हा से हुई । दोनों की दोस्ती हो गयी और बाद में ये मुलाकात प्यार में बदल गयी । इस दौरान दोनों साथ-साथ लीव इन रिलेशन में रहने लगे। अमित रेलवे के कार्मिशियल डिपार्टमेंट में पदस्थ है । अमित ने युवती के साथ शादी का वादा किया था, इस दौरान प्रेमी ने स्कूल टीचर के साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाये । पीड़िता ने बताया कि अमित ने शादी का वादा भी किया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वो शादी से मुकर गया । जब भी युवती शादी की बात करती वो मुकर जाता, जिसके बाद स्कूल टीचर ने एसपी प्रशांत अग्रवाल से मिलकर इस पूरे प्रकरण की शिकायत की । एसपी के निर्देश पर आरोपी प्रेमी के खिलाफ तारबहार थाने में 376, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया ।
