नदी में नहाने गए दस साल का बच्चा तेज बहाव में ,48 घंटे बाद एनीकट में फंसा मिला शव |

0
5

कवर्धा | पाण्डातराई इलाके के ग्राम मड़मड़ा में बहने वाली हाफ नदी में नहाने गए 10 वर्षीय बच्चा अचानक तेज बहाव में बह गया था | जिसकी लाश 48 घंटे बाद नदी के एनीकट में  फंसा मिला । मृतक खिलावन के शव को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मसक्कत के बाद बाहर निकाला । पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । 


 मामला पाण्डातराई थाना क्षेत्र के ग्राम मड़मड़ा का है । मंगलवार की सुबह करीब 7.30 बजे स्थानीय हाफ नदी में नहाने गया बालक खिलावन ग्राम मड़मड़ा निवासी पिता अंजोर आयु 10 वर्ष नदी की तेज लहरों में फंसकर बह गया था । जिसकी सूचना पाण्डातराई पुलिस को दी गई थी । सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव दल के साथ पूरे दिन बच्चे की खोजबीन की, लेकिन बच्व्चे का कहीं कोई सुराग नहीं मिला । पुलिस व बचाव दल का यह अभियान बुधवार को भी जारी रहा ,लेकिन लगातार की मसक्कत के बाद भी परिणाम शून्य ही रहा । जिसके आज बच्चे की लाश 22 किमी दूर नदी के एनीकट में फंसा मिला ।