
दिल्ली | दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में एक वार्ड में भर्ती एक बच्ची की तस्वीर सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो रही है | 11 महीने की मासूम अपने दोनों पैर हवा में लटकाए हुए है | दरअसल, इस बच्ची के पैर में फ्रैक्चर हो गया था और डॉक्टरों को इसे प्लास्टर चढ़ाना था । डॉक्टरों के सामने परेशानी ये थी कि बच्ची इलाज में सपोर्ट नहीं कर रही थी । ऐसी स्थिति में बच्ची को प्लास्टर चढ़ाने में डॉक्टरों को बहुत मुश्किल हो रही थी । आखिरकार बच्ची की मां ने डॉक्टरों को एक ऐसी तरकीब बताई, जिसे सुनते ही डॉक्टर खुश हो गए । उन्होंने बच्ची की मां के बताए गए तरकीब को अपनाया, जिसका असर भी हुआ । डॉक्टरों ने इसके साथ ही बच्ची का बड़ी आसानी से इलाज किया, इस दौरान बच्ची ने ज्यादा विरोध नहीं किया ।
पूरी खबर दिल्ली के दरियागंज निवासी 11 महीने की बच्ची फरीन की जिकरा से जुड़ा हुआ है । करीब दो हफ्ते पहले 11 महीने की बच्ची जिकरा अपने घर पर बेड से गिरने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गई । परिवार के लोग तुरंत ही बच्ची को लेकर दिल्ली के लोकनायक अस्पताल पहुंचे । जहां उन्हें पता चला कि बच्ची के बाएं पैर की हड्डी टूट गई है । डॉक्टरों ने बच्ची का इलाज शुरू किया, उन्होंने इसके लिए ट्रैक्शन विधि अपनाने का फैसला किया । हालांकि, इलाज के दौरान बच्ची लगातार हिल रही थी। जिससे डॉक्टरों को उसके इलाज में काफी परेशानी हो रही थी ।