मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने चरवाहे को उतारा मौत के घाट , पिछले तीन दिनों से लापता था ग्रामीण |

0
8

बीजापुर / नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत काम कर रही बस्तर पुलिस की कार्रवाइयों से बैकफुट पर आए नक्सली अपनी बौखलाहट मिटाने के लिए आए दिन आम ग्रामीणों को निशाना बना रहे है , और उनकी हत्या कर रहे है | ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया है | दरअसल बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक ग्रामीण चरवाहे को मुखबिरी के शक में हत्या कर दी | नक्सलियों ने गुरुवार की सुबह उसूर ब्लाक के आवापल्ली से पांच किलोमीटर दूर चरवाहे की हत्या कर सड़क पर शव को फेंक दिया। मुर्दोण्डा और कोत्तागुड़ा गांव के बीच सड़क पर ग्रामीणों ने एक शव देखा। सूचना मिलने पर पुलिस भी घटना स्थल पहुंची और आस पास के ग्रामीणों के द्वारा शव की पहचान की गई।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मृतक ग्रामीण का नाम दिनेश माड़वी है जो पिछले तीन दिन से आवापल्ली थाना क्षेत्र स्थित अपने घर से लापता था। वह मवेशी चराया करता था और नक्सलियों को उस पर पुलिस का मुखबिर होने का शक था। फ़िलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हत्या का का मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी शुरू कर दी है।