कोरे कागज पर दस्तखत लेकर लिख दिया इस्तीफा । पटेलपाली डीपापारा स्कूल की स्वीपर पहुंची कलेक्टर के पास ।

0
8

उपेन्द्र डनसेना ।

रायगढ़। जिला मुख्यालय से सटे पटेलपाली बुजबंधान डीपापारा में अनपढ स्वीपर से कोरे कागज पर दस्तखत कराकर सेवा से पृथक करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़ता ने प्रधान पाठक पर कुठरचना का आरोप मढते हुए स्वंय को दोबारा पद पर नियुक्ति देने तथा संबंधित प्रधान पाठक पर कार्रवाई की मांग उठाई है।

आज जिलाधीश से मिलने पहुंची पटेल पाली बुजबंधान डीपापारा की रहने वाली आरती पति गंगाराम चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि डीपापारा स्कूल में वह स्वीपर के पद पर करीब साल भर तक काम कर चुकी है। जिसका प्रमाण वहां के दस्तावेज से पता लगाया जा सकता है। करीब साल भर काम करने के बाद वहां के तत्कालीन प्रधान पाठक के द्वारा इससे कोरे कागज पर वेतन के नाम पर दस्तखत कराए गए और बाद में कह दिया गया कि उसने लिखित रूप में इस्तीफा दिया है और उसकी नियुक्ति को निरस्त कर दिया गया।

जिसके बाद वह अब तक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, कलेक्टर जन दर्शन तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इस मामले की लिखित शिकायत कर चुकी है। मगर अब तक उसे न्याय नही मिला है। पीडि़त आरक्षित वर्ग की महिला ने जिलाधीश से इस मामले में पूरे प्रकरण की सूक्ष्म जांच कराकर दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की है।