न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ पर साइबर अटैक , कुख्यात लुटेरे गिरोह की कोशिश नाकाम , छत्तीसगढ़ महतारी के दामन में पल रहे भ्रष्टाचारियो की असलियत उजागर करने में न्यूज़ टुडे की जोर आजमाइश रहेगी जारी ,पाठको -दर्शको से विनम्र अपील

0
17

रायपुर : छत्तीसगढ़ में खोज -परख पत्रकारिता का परचम फ़ैलाने के मामले में अव्वल नंबर पर गिने जाने वाली न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ पर शुक्रवार देर शाम साइबर अटैक हुआ था | इसके चलते लाखो पाठको -दर्शको को असुविधा उठानी पड़ी | उनके हजारो SMS और ईमेल पर प्राप्त संदेशो में अचानक साइट ना ओपन होने की जानकारी दी गई |

इसके बाद हरकत में आई न्यूज़ टुडे की डिजिटल टीम ने अपनी पड़ताल में पाया की साइट पर साइबर अटैक हुआ है | यह भी पता चला की हैकर ने साइट को नुकसान पहुंचाने के साथ -साथ “नान घोटाले” और अखिल भारतीय सेवाओं के कुछ चुनिंदा अफसरों के काले कारनामो से जुड़े समाचारो और सबूतों को नष्ट करने का भरपूर प्रयास किया |लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल पाई |

हालाँकि दर्शको -पाठको की सजगता के चलते फौरन मामला न्यूज़ टुडे की संज्ञान में आ गया | लिहाजा समय रहते डिजिटल टीम ने मोर्चा संभाला और हैकर के अरमानो पर पानी फेर दिया | मामूली नुकसान के बाद न्यूज़ टुडे के समाचार सम्प्रेषण का मामला शुक्रवार देर रात पटरी पर आया  | आज शनिवार से तमाम जानकारिया और समाचार यथावत हो गए है |

दर्शको -पाठको को हुई असुविधा का हमें खेद है | मामले की शिकायत भारत सरकार के उचित फोरम पर की जा रही है | छत्तीसगढ़ पुलिस के कतिपय अफसरों पर अविश्वास ,षडयंत्रो और साजिशो में शामिल होने के चलते साइबर अटैक की शिकायत छत्तीसगढ़ पुलिस से नहीं की गई है | इस घटनाक्रम से केंद्रीय एजेंसियों को भी अवगत कराया गया है | 

छत्तीसगढ़ महतारी के दामन में पल रहे भ्रष्टाचारियो की असलियत उजागर करने में न्यूज़ टुडे की जोर आजमाइश जारी रहेगी | इसी संकल्प के साथ न्यूज़ टुडे की टीम एक बार फिर मैदान में डटी है | हम अपने सभी दर्शको -पाठको का आभार व्यक्त करते हुए अपील करते है कि छत्तीसगढ़ के “लुटेरे गिरोह” का पर्दाफास करने में वे भी आहूती डाले,ताकि छत्तीसगढ़ राज्य के गठन का मकसद सही मायनो में पूरा हो |