NEWS TODAY CHHATTISGARH IMPACT: आखिरकार छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित बहुचर्चित डीपीएस कांड में FIR दर्ज, अश्लील हरकत करने पर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू, पुलिस ने लिया स्वतः संज्ञान……

0
69

भिलाई/रायपुर: NEWS TODAY CHHATTISGARH IMPACT: खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े स्कूलों में से एक डीपीएस भिलाई में घटित वारदात को लेकर पुलिस में अज्ञात आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। इस हाई प्रोफ़ाइल मामले में का खुलासा न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ ने किया था। एक शिकायत के आधार पर न्यूज़ टुडे ने बच्चों के साथ हो रहे यौन अपराधों को लेकर महत्वपूर्ण खबर की ओर शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करवाया था। इस मामले को लेकर राजनीति भी उफान पर नजर आ रही थी। एक जानकारी के मुताबिक IG दुर्ग रेंज के निर्देश के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, इसका अपराध क्रमांक 42/2024 है। हालांकि, इस FIR को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन पुलिस सूत्र तस्दीक कर रहे है कि घटना की प्राथमिक जांच के उपरांत FIR दर्ज करने के निर्देश जारी किये गए है। भिलाई डीपीएस में उजागर हुए एक मामले में स्कूल प्रशासन संदेह के दायरे में नजर आ रहा था।

यहाँ एक मासूम बच्ची के साथ हैवानियत सामने आई थी। आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने पीड़ित अभिभावक की शिकायत पर पहले तो कार्यवाही का भरोसा दिलाया था। लेकिन कई दिनों तक टालमटोल के बाद वैधानिक कार्यवाही के बजाय अभिभावक पर ही शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया था। डीपीएस में घटित इस वारदात के विरोध में हज़ारों लोग सड़को पर उतरे थे।

घटना को लेकर राजनीति भी परवान चढ़ रही थी। यही नहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहे थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि राज्य सरकार बाल अपराध रोकने की दिशा में गंभीर कदम उठाने से नहीं चुकेगी। उसने मामले की जांच के निर्देश भी दिए थे। उधर FIR दर्ज होने की खबर सामने आने के बाद डीपीएस स्कूल प्रशासन सकते में बताया जा रहा है।