छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सभा में शामिल होने जा रहे ग्रामीण सड़क दुर्घटना के शिकार, एक की मौत और कई के घायल होने की खबर, दंतेवाड़ा में सड़क हादसा  

0
9

रायपुर  / छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दंतेवाड़ा प्रवास पर है।  वे यहाँ कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।  दोपहर में हाई स्कूल में उनकी आम सभा है।  बताया  जा रहा है कि आम सभा के लिए आस  – पास के गांव से ग्रामीणों को ढ़ो रहा एक वाहन सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया है।  इसमें सवार एक व्यक्ति की मौत और कई के घायल होने की खबर आ रही है।

बताया जा रहा है कि कुआंकोंडा के पास ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। एक जानकारी के मुताबिक दो ट्रको की  आमने -सामने की भिड़ंत में हुए इस हादसे में घायल ग्रामीणों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस मौके पर रवाना की गयी है। हालाँकि हादसे की आधिकारिक पुष्टि और मृतकों और घायलों के बारे में कोई ठोस सूचना अभी नहीं मिल पायी है। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक हादसे में कई लोग घायल और कुछ मृत नज़र आये है।

ये भी पढ़े : “राज दरबारी”, पढ़िए छत्तीसगढ़ के राजनैतिक और प्रशासनिक गलियारों की खोज परख खबर, व्यंग्यात्मक शैली में, लेखक और वरिष्ठ पत्रकार ‘राज’  की कलम से… (इस कॉलम के लिए संपादक की सहमति आवश्यक नहीं, यह लेखक के निजी विचार है)