रायपुर में इंकम टैक्स ईडी की रेड की खबर से गरमाया माहौल,कई अफसरों के ठिकानों पर दबिश

0
14

रायपुर:आज तड़के आयकर ईडी की टीम ने रायपुर में एक बार फिर छापेमारी को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि इस बार माइनिंग और कोल कारोबार से ब्लैक मनी जुटाने वालो की खबर ली गई है।आयकर ईडी की कई टीमों ने अफसरों और कारोबारियों के ठिकानों पर कार्यवाही की है।इसमें पहला नाम सरकार में सबसे प्रभावशील महिला का भिलाई स्थित ठिकाना है।इसके अलावा ब्लैकमनी और गब्बर सिंह टैक्स वसूली में कुख्यात रहे सूर्या का अनुपम नगर स्थित लूट के अड्डे में केंद्रीय एजेंसियां दाखिल हुई है।

कोरबा और रायगढ़ में अवैध वसूली और माइनिंग एवम कोल कारोबार से ब्लैकमनी इकट्ठा करने के मामले में चर्चित महिला आईएएस अधिकारी के आवास और माइनिंग महकमे के डायरेक्टर और आईएएस अधिकारी के ठिकाने में भी एजेंसियों के दस्तक देने की खबर है।

बताया जाता है कि CBDT के वरिष्ठ अफसर भी कई ठिकानों पर रेड की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।सूत्रों के मुताबिक मुंबई से ईडी कमिश्नर योगेश शर्मा की भी मौजूदगी की खबर आ रही है।बताया जाता है कि योगेश शर्मा वही अफसर है ,जिन्होंने “D कंपनी” और बॉलीवुड में ब्लैकमनी और हवाला कारोबार पर शिकंजा कसा था।

ये भी पढ़े : RAIPUR IT – ED RAID : छत्तीसगढ़ में आयकर – ED की दबिश , इन अफसरों के ठिकानो पर डटी केंद्रीय एजेंसियां

छत्तीसगढ़ में आयकर ईडी की रेड से राजनैतिक और प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया है।फिलहाल किसी भी केंद्रीय एजेंसियो ने इस छापे की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।