केरल में कोरोना संक्रमण के बीच 900 डॉक्टरों के इस्तीफे की खबर, केरल सरकार पर डॉक्टरों ने विश्वासघात करने का लाया आरोप, कोरोना वॉरियर्स का अचानक वेतन आधा कर दिए जाने से मचा बवाल

0
5

तिरुवनंतपुरम / केरल में एक साथ 900 डॉक्टरों के इस्तीफे की खबर से खलबली मच गई है | खबर है कि केरल सरकार ने अपने मंत्रियों और विधायकों के वेतन भत्तों में कटौती करने के बजाये उन कोरोना वारियर्स के वेतन में कटौती कर दी जो अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों का इलाज कर रहे है | केरल में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है | इस दौरान वह डॉक्टर ही हैं जो लोगों का उपचार कर रहे हैं | वे खुद भी संक्रमित होने के सर्वाधिक रिस्क पर हैं, ऐसे समय उनकी हौसला अफजाई के बजाये डॉक्टरों की सैलरी आधी कर देने से मामला गरमा गया है |

बताया जाता है कि इन सभी डॉक्टरों को 42 हज़ार रुपये एक मुश्त सैलेरी पर नियुक्त किया गया था, लेकिन जब भुगतान किया गया तब डॉक्टरों के खाते में मात्र 27 हज़ार ही आये | पता चला कि सरकार ने कोरोना संक्रमण के चलते उनके वेतन भत्तों में कटौती कर दी है | इसके बाद तमाम डॉक्टरों ने इस्तीफा देने का फैसला किया |

ये भी पढ़े : पति- पत्नी और वो, पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी को स्मोकिंग ट्रिप में बुलाया फिर काट दिया गला, 15 दिन बाद पति गिरफ्तार