प्रेमी के मोहजाल में फंसी नवविवाहिता ने थाने में मचाया बवाल, फाड़ दी दारोगा की वर्दी, गिरफ्तार प्रेमी को भेजा गया जेल

0
9

रांची / प्रेमिका ने थाने में इतना धमाल मचाया कि पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए | प्रेमी के प्यार में पागल इस प्रेमिका ने थानेदार की वर्दी तक फाड़ डाली | पुलिस कर्मियों ने काफी जद्दोजहद के बाद प्रेमी-प्रेमिका को काबू में किया | दरअसल शादी के बाद नवविवाहिता ससुराल से नदारद हो गई थी | पति ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी | जांच में जुटी पुलिस को खबर मिली कि गुमशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ एक खास इलाके में रह रही है | पुलिस जब उस ठिकाने में पहुंची तो प्रेमी प्रेमिका ने उनके सामने मुसीबत खड़ी कर दी |

घटना झारखंड के गोड्डा जिले के पथरगामा इलाके की है | यहां एक नवविवाहिता शादी के बाद भी अपने प्रेमी को नहीं भूल पाई | मौका मिलते ही वो एक दिन पति को छोड़कर उसके साथ चले गई। पति ने जब नवविवाहिता की तलाश की तो वह प्रेमी के घर में रहते हुए मिली। इसके बाद पति ने पुलिस थाने का रूख किया | उसके पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि नवविवाहित महिला अपने प्रेमी के साथ ही रह रही है | इसके बाद प्रेमी ने पुलिस पर हमला बोल दिया | पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया | जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है ।

उधर प्रेमी को गिरफ्तार करने पर गुस्साई नवविवाहित चांदनी कुमारी ने काफी हंगामा किया | उसने थाने पहुंच कर सबके सामने दारोगा का कॉलर खींचकर वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने काफी मशक्कत करने के बाद चांदनी को काबू में किया | पुलिस पर हमला करने के आरोप में उसे हिरासत में लिया गया है | जांच के दौरान पुलिस ने चांदनी के पति के आरोपों को सही पाया है।

मामला नवंबर 2020 का बताया जा रहा है | शिकायत के मुताबिक चांदनी की शादी बरमसिया गांव के रहने वाले गुड्डू रमानी से हुई थी | लेकिन अपने प्रेमी के चक्कर में वो अपने पति को धोखा देने लगी | एक दिन वो प्रेमी के साथ भाग गई | उधर प्रेमी-प्रेमिका ने अपने परिजनों को इस बारे में कोई सूचना नहीं दी | पीड़ित पति ने अपनी पत्नी की असलियत से पुलिस को वाकिफ कराया | पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और बदसलूकी करने मुकदमा दर्ज किया था।

ये भी पढ़े : “राज दरबारी”, पढ़िए छत्तीसगढ़ के राजनैतिक और प्रशासनिक गलियारों की खोज परख खबर, व्यंग्यात्मक शैली में, लेखक और वरिष्ठ पत्रकार ‘राज’ की कलम से… (इस कॉलम के लिए संपादक की सहमति आवश्यक नहीं, यह लेखक के निजी विचार है)