बॉलीवुड की न्यूली मैरिड सिंगर नेहा कक्कड़ ने बदला अपना नाम,सोशल मीडिया पर किया खुलासा   

0
7

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / बॉलीवुड नई नवेली दुल्हन बनी गायिका नेहा कक्कड़   ने हाल ही में पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ 24 अक्टूबर को शादी की है। नेहा और रोहन ने परिवारवालों और दोस्‍तों की मौजूदगी में दिल्ली के गुरुद्वारा में सात फेरे लिए। दोनों की शादी काफी चर्चा में रही है। वहीं नेहा ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपने नाम के साथ ‘मिसेज सिंह’ लगाते हुए खुद को शादीशुदा होने का ऐलान कर दिया | जी हां, अब नेहा आपको इंस्टाग्राम पर ‘मिसेज सिंह’ के नाम से ही मिलेंगी। नाम चेंज कर अब नेहा कक्कड़ ने खुद को शादीशुदा होने का ऐलान कर दिया है।

नेहा कक्कड़ ने शादी के महज 5 दिनों बाद ही अपना नाम चेंज कर लिया है। नेहा ने अपने वेरीफाइड एकाउंट पर लिखा, ‘नेहा कक्कड़ (मिसेज सिंह)।’ उनका नया नाम भी उनके प्रशंसकों को खूब पसंद आ रहा है। लेकिन इसमें एक ट्विस्‍ट ये है कि उन्होंने प्रोफाइल नेम तो नेहा कक्कड़ ही रखा है, बस उन्होंने इसके आगे मिसेज सिंह लगा लिया है।  बात दें कि नाम के साथ ही नेहा ने अपनी इंस्टा प्रोफाइल पिक भी चेंजी की है। उन्होंने अपनी शादी की तस्वीर को ही अपनी प्रोफाइल पिक बनाई है। फैंस और सलेब्स उन्हें ‘मिसेज सिंह’ बनने की ढेरों बधाईंया दे रहे हैं।

आपको बता दें कि नेहा अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर एक के बाद एक शादी के हर फंक्शन की फोटो लगातार शेयर कर रही हैं। हल्दी, मेहंदी से लेकर शादी तक की हर फोटो नेहा ने इंस्टा पर शेयर की हैं। इस बीच अब नेहा ने अपनी सगाई की कुछ अनसीन फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन फोटोज़ में नेहा और रोहन एक दूसरे को रिंग पहनाते नज़र आ रहे हैं। नेहा ने पिंक कलर का लहंगा पहन रखा और रोहन ने व्हाइट रंग का सूट जिसके साथ उन्होंने रेड पगड़ी बांधी है। नेहा की सगाई की हर फोटो काफी प्यारी है, इन तस्वीरों से एक तस्वीर ऐसी है जो सबसे ज्यादा वायरल हो रही है।