Site icon News Today Chhattisgarh

क्रूर अपराध: पहले टॉयलेट सीट में अब कूड़े के मलबे में मिला नवजात शिशु, दोनों ने तोड़ा दम, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास की घटना…

अंबिकापुर:- छत्तीसगढ़ के सरगुजा शहर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है. हैवानों ने एक दुधमुंहे बच्चे को जिंदा ही मलबे में दफन कर दिया. जिसके कारण मासूम की मौत हो गई. घटना को दिनदहाड़े ही अंजाम दिया गया है और जब पुलिस और अस्पताल के कर्मचारियों ने बच्चे को निकाला तो उसकी सांसें भी चल रही थी. लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद उपचार से पहले ही उसने दम तोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास स्थित मंगल भवन के बगल में पड़े मलबे और कचरे के ढेर से दोपहर 12 बजे स्थानीय लोगों को बच्चे के रोने की आवाजें मिल रही थी. काफी देर तक जब बच्चे के रोने की आवाज आती रही तो वार्ड के कुछ लोगों ने नजदीक जाकर देखा. घटना स्थल पर पहुंचते ही उनके होश उड़ गए. मौके पर एक बच्चा जमीन में गड़ा हुआ था और उसका सिर बाहर निकला हुआ था.

गौरतलब है कि नवजात बच्चों की हत्या का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले हाल ही में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अंतर्गत आने वाले एमसीएच भवन के टॉयलेट सीट के अंदर एक नवजात का शव मिला था. हालांकि पुलिस इस मामले में भी हत्या का अपराध दर्जकर घटना की जांच कर रही है. मेडिकल कालेज के आस-पास हो रही घटना से लोगों में भय और प्रशासन की निष्क्रियता के प्रति आक्रोश है.

फिलहाल मामले में पुलिस जांच में जुट गई है.जिस हालात में नवजात मिला है उससे यह तो स्पष्ट हो गया है कि उसकी हत्या की गई है. लेकिन इस बच्चे का कही और से अपहरण कर लाया गया था या फिर यह अनचाहा बच्चा है.हर एंगल से पुलिस इस घटना में बारीकी से तफ्तीश कर रही है.

Exit mobile version