ठगी का नया तरीका , अब पेटीएम अपडेट कराने का झांसा देकर रिटायर्ड BSP अधिकारी के खाते से युवक ने उड़ा दिए 4 लाख 55 हजार

0
7

रिपोर्टर – रघुनंदन पंडा 

दुर्ग / छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक नए तरह का ठगी का मामला सामने आया है | अब तक आपने एटीएम से पासवर्ड पूछकर ठगी करने का मामला सुना होगा लेकिन अब डिजिटल इंडिया के तहत paytm को अपडेट करने के बहाने ठगी करने का मामला सामने आया है

पेटीएम को अपडेट करने का झांसा देकर बीएसपी के सेवानिवृत्त अधिकारी के बैंक खाते से लगभग 4 लाख 55 हजार 30 रुपए उड़ा दिए गए पुलिस ने मामले मेंं धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है | पुलिस से सेक्टर 10 निवासी बीएसपी से सेवानिवृत्त अधिकारी ने शिकायत कि थी कि आरोपी ने पेटीएम को अपडेट करने फोन किया हैकरों ने कहा कि पेटीएम अपडेट करना है | सिर्फ एटीएम कार्ड की जानकारी देनी होगी यहां से पेटीएम को अपडेट कर दिया जाएगा पीडि़त ने उसे एटीएम के बारे में जानकारी दे दी जिसके बाद उसके बैंक खाते से 6 बार में करीब 4 लाख 55 हजार 30 रुपए पार कर दिया | 

आपको बता दे कि पीड़ित को बैंक कर्मचारी बनकर दो व्यक्ति ने फोन किया था | आरोपियों ने करीब 6 बार में पैसे निकाले जब उसी नम्बर में फोनकर पूछा तो उसने कहा कि गलती से हो गया होगा,पैसा आपके खाते में वापस आ जाएंगे एएसपी शहर रोहित कुमार झा ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। लोगों से अपील है कि बैंक किसी से फोन पर कोई जानकारी नहीं मांगती। इस लिए झांसे में न आए। इस तरह के फेक कॉल आते है, तो संबंधित थाना में शिकायत करें।