
दिल्ली / गुरदासपुर : – कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को लेकर बीजेपी ने बड़ा हमला करते हुए एक्स पर पोस्ट करते हुए एक वीडियो जारी किया है, इसमें लिखा है कि राहुल गाँधी नाटक कर रहे हैं’, पंजाब पुलिस के साथ तीखी बहस का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। राहुल गांधी के पंजाब दौरे के दौरान बाढ़ पीड़ितों से मिलने के समय उन्हें पुलिस ने सुरक्षा कारणों से आगे बढ़ने से रोका है। इस पर अब राजनीतिक माहौल गरमा गया है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी के इस दौरे को नाटक करार दिया। उन्होंने इससे जुड़ा वीडियो भी पोस्ट किया है।

राहुल गांधी बीते सोमवार पंजाब के दौर पर थे, जहां गुरदासपुर में वह बाढ़ पीड़ितों से मिले। इसके साथ ही उन्हें पंजाब पुलिस द्वारा सुरक्षा कारणों को लेकर आगे बढ़ने से रोका भी गया। इस पर राहुल गांधी व अन्य कांग्रेस नेताओं और पंजाब प्रशासन के बीच बहस भी हुई। इस घटनाक्रम को लेकर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की आलोचना की और उनके पंजाब दौरे को ‘नाटक’ करार दिया। मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मलेशिया के लंगकावी में एक और सीक्रेट छुट्टी के बाद, राहुल गांधी पंजाब पहुंच गए, जहां कांग्रेस ने आप के हाथों एक और नाटक किया। उन्होंने आगे इस ट्वीट को इंग्लिश में इस तरह लिखा… बहाना: बाढ़ पीड़ितों से मिलना। हकीकत: पंजाब पुलिस पर गुस्सा दिखाना।, गंभीर सुरक्षा जोखिमों के बावजूद उन्हें खतरनाक इलाकों में ले जाने पर जोर देना।
गुरदासपुर के गुरचक गांव से कुछ दूरी पर ही अतिसंवेदनशील क्षेत्र बताया जाता है। यहाँ VIP दौरों को लेकर सतर्कता बरती जाती है। आमतौर पर विशेष सुरक्षा प्राप्त नेताओं की आवाजाही को लेकर पुलिस कई तरह के प्रबंध करती है। राजनेताओं का ऐसे इलाको में औचक दौरा प्रोटोकॉल के तहत निर्धारित होता है। राहुल गांधी सोमवार को अमृतसर और गुरदासपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने पंजाब में थे। उन्होंने अमृतसर के घोनेवाल गांव और गुरदासपुर के गुरचक गांव का दौरा किया। उन्हें रोके जाने का मुद्दा गरमाया हुआ है, फ़िलहाल कांग्रेस की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।