बिहार कैडर के बहुचर्चित IPS विवाद कांड में नया मोड़, 100 दिन बाद भी इस्तीफा मंजूर नहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लौटाई फाइल, रिजेक्ट कर दिया रेजिग्नेशन?’

0
8

दिल्ली/पटना: बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे का 100 दिनों बाद भी इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है। बल्कि मुख्यमंत्री ने विशेष टिप्पणी के साथ उनकी फाइल ही लौटा दी है। ऐसे में इस आईपीएस अधिकारी के भविष्य को लेकर चर्चाएं सरगर्म है। शिवदीप लांडे ने 19 सितंबर 2024 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। करीब 100 दिन बीत जाने के बाद भी उनका इस्तीफा अब तक स्वीकार नहीं हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक उनकी फाइल पटेल भवन के विभिन्न विभागों में घूम कर अलमारी में कैद हो गई है। सूत्रों के अनुसार, उनका इस्तीफा रिजेक्ट कर दिया गया है, जिस कारण प्रक्रिया में देरी हो रही है। जानकारी के मुताबिक निजी कारणों का हवाला देते हुए लांडे ने इस्तीफा दिया था। उन्होंने बिहार में ही रहकर काम करने की इच्छा जताई थी। यह भी बताया जा रहा है कि इस्तीफा अस्वीकार होने के छह महीने बाद यानी मार्च 2025 में लांडे, कैट (CAT) में कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं।

शिवदीप लांडे को बिहार का ‘सुपर कॉप’ भी कहा जाता है। उन्होंने 19 सितंबर 2024 को सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे की घोषणा की थी। 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी लांडे के इस फैसले से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। उन्हें एक ईमानदार अधिकारी के रूप में जाना जाता है। कई गैर-क़ानूनी गतिविधियों में राजनैतिक संरक्षण को लेकर लांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि पत्र में निजी कारणों का हवाला देते हुए नौकरी को अलविदा कह दिया गया था।

उन्होंने साथ ही यह भी स्पष्ट किया था कि वे बिहार में ही रहकर काम करना जारी रखेंगे। पुलिस मुख्यालय ने लांडे के इस्तीफे के बाद उन्हें पूर्णिया रेंज के आईजी पद से हटा कर पुलिस ट्रेनिंग संस्थान का आईजी बना दिया था। यह भी बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय ने लांडे का इस्तीफा गृह विभाग को भेज दिया था। लेकिन उनकी फाइल अब पटेल भवन के विभिन्न विभागों में घूम रही है। बताते है कि निगरानी विभाग ने एनओसी दे दी है। लेकिन अन्य विभागों से अभी NOC बाकी है, चर्चा है कि लांडे का इस्तीफा मुख्यमंत्री कार्यालय ने रिजेक्ट कर दिया है।