सुशांत सिंह राजपूत केस में नया मोड़, उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवती के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज, सुशांत के पिता ने आत्महत्या के लिए उकसाने का लगाया आरोप

0
15

पटना / दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपू​त के पिता राजीव नगर थाने में बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। रिया पर प्यार में सुशान्त को फंसाकर उसके पैसे निकालने और आत्महत्या के लिए उकासने का आरोप लगाया है | मुकदमा संख्या 241/20 है | पटना से चार पुलिस वालों की टीम मुंबई पहुंच गई है |

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस ने रिया चक्रवर्ती से करीब 11 घंटे पूछताछ की थी | वहीं कुछ ही दिनों पहले रिया चक्रवर्ती ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी | सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था |

पुलिस को उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था | सुशांत सिंह के अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला था कि उनके शरीर पर किसी भी तरह के चोट निशान नहीं मिले थे | इसमें बताया गया कि उनकी मौत फांसी के वजह से दम घुटने से हुई है | उसके बाद उनकी प्रोविजनल विसरा रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया कि उनके शरीर में किसी भी तरह केमिकल या जहर नहीं मिला था |

अब सुशांत सिंह राजपूत की फाइनल विसरा रिपोर्ट सामने आई है | फाइनल विसरा रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने किसी भी तरह की गड़बड़ी का होने से इनकार किया है | विसरा रिपोर्ट के बाद पुलिस ने बताया कि सुशांत के शरीर में किसी भी तरह का जहर या रसायन पदार्थ नहीं मिला है |अब पुलिस सुशांत के पेट और नाखून की फोरेंसिक रिपोर्ट आने इंतजार कर रही है|

मुंबई पुलिस इस मामले में अभी तक रिया चक्रवर्ती, आदित्य चोपड़ा, संजय लीला भांसली और महेश भट्ट समेत फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े चेहरो से पूछताछ कर चुकी हैं | इसके साथ ही जल्द ही फिल्म मेकर करण जौहर से भी पूछताछ होगी | 

इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले की सीबीआई से जांच कराएंगे। बता दें कि इस मामले को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की है।