Amethi Murder Case: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक सरकारी टीचर, उनकी पत्नी और 2 नाबालिग बच्चों हत्या मामले में बड़ा अपडेट आया है. हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए ले जाते समय आरोपी चंदन वर्मा एक दरोगा का पिस्टल छिन लिया. उसने पुलिस की हिरासत से बचने के लिए दरोगा मदन कुमार सिंह पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह मुठभेड़ मोहंगनज थाना क्षेत्र के विंध्या दीवान नहर के पास जंगल-झाड़ी के पास हुई.
आपको बताते चलें कि गुरुवार शाम को अमेठी में किराए के मकान में रहने वाले सरकारी स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार (35), उनकी पत्नी पूनम (32) और दंपति की दो बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यूपी पुलिस एसटीएफ ने आरोपी चंदन वर्मा को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के मृतक टीचर की पत्नी पूनम से पिछले डेढ़ साल से अवैध संबंध थे. पिछले कुछ समय से दोनों के बीच संबंधों में खटास आ गई थी.
पुलिस ने बताया कि दोनों के प्रेम प्रसंग में खटास आ जाने के बाद चंदन वर्मा ने हत्याकांड को अंजाम दिया. वह चारों की हत्या करने के बाद फरार हो गया था. पुलिस ने बताया कि घटना स्थल से जो खोखे बरामद हुए थे, वो एक ही पिस्टल से चलाए गए थे. चंदन वर्मा के खिलाफ शिक्षक की पत्नी ने 18 अगस्त को पुलिस में एससी & एसटी एक्ट, 1989 के तहत छेड़छाड़ की केस दर्ज कराई थी.
चंदन वर्मा रायबरेली जिले के तेलिया कोट का रहने वाला है. इसके पिता का नाम मयाराम मौर्या है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित टीचर सुनील की पत्नी के साथ उसका अवैध संबंध था. कुछ दिनों से उनके रिश्ते में खटास आ गई थी. पिछले महीने 18 अगस्त को सुनील की पत्नी जब अपने बच्चों के संग हॉस्पिटल गई थी तब चंदन ने उनके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस कंप्लेंट की धमकी दी. इसपर आरोपी ने कहा कि अगर उसके खिलाफ पुलिस के पास गई तो सबको मार डालेगा.