शादी के आमंत्रण कार्ड के साथ शराब की बोतल, चखना और मिनरल वाटर का नया चलन , अब इसी तरह के न्यौते से मेहमानों का स्वागत , वीडियो वायरल

0
8

चंद्रपुर / शादी ब्याह में कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर अब मेहमानों के जमावड़े और पार्टियों पर लगाम लग गई है | चूकिं मसला खुशी का है , लिहाजा वर या वधु पक्ष अपने खास मेहमानों के लिए खास आमंत्रण पत्र भेज रहा है | यह आमंत्रण पत्र मिठाई के डिब्बे के साथ नहीं बल्कि शराब और चखने के साथ भेजा जा रहा है | ऐसे आमंत्रण पत्र को हाथों हाथ स्वीकार कर वर वधु को मौके से ही आशीर्वाद और बधाइयां दी जा रही है | दरअसल प्री वेडिंग पार्टियों का चलन आम है | इन पार्टियों में शराब के शौकीनों को विशेष तौर पर न्यौता भेजा जाता है | लेकिन कोरोना गाइडलाइन के तहत अब भी शादी ब्याह में मेहमानों की संख्या को लेकर बंदिशे जारी है |

यही नहीं सोशल डिस्टेंसिग के बावजूद कोरोना ,संक्रमण का खतरा बना रहता है | इसके लिए आयोजकों ने नया रास्ता खोज लिया है | अब वे न्यौते के साथ मेहमानों की पसंदीदा वस्तु उनके घरों तक पहुंचा रहे है | इसी कड़ी में महाराष्ट्र में एक शादी का अनोखा कार्ड वायरल हो रहा है | शादी का ये कार्ड जबरदस्त चर्चा में है | दरअसल जैसे-जैसे यह कार्ड खोला जा रहा है , भीतर से मनपसंद वस्तुओं का दीदार होता है | आमंत्रण पत्र के साथ शराब की बोतल और चखना भी लिफाफे में रखा गया है |

अभी तक शादी ब्याह में आमंत्रण पत्र के साथ मिठाई के डिब्बे और शगुन के तौर पर चावल के दाने और रोली लगाकर निमंत्रण दिया जाता है | लेकिन कोरोना काल में शादी के उत्सव में भी खतरा बढ़ गया है | लिहाजा नई परिपाटी चलन में आई है | इसमें शराब के शौकीनों का खासतौर पर ध्यान रखा गया है | हालांकि सामान्य लोगों के लिए निमंत्रण पत्र के साथ मिठाई और ड्राईफूड की व्यवस्था भी होती है |

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में इस तरह का आमंत्रण पत्र लोगों को खूब लुभा रहा है | न्यौते वाले कार्ड के ऊपर पहले पन्ने पर गणेशजी की प्रतिमा छपी होती है | इसके बाद के पन्नों में शादी की तारीख और कार्यक्रमों के बारे में मेहमानों को जानकारी दी जाती है | कार्ड का आखिरी हिस्सा मेहमानों के लिए हैरान करने वाला होता है | आमंत्रण पत्र के भीतरी हिस्से में शराब की बोतल के साथ चखना और मिनरल वाटर की बोतल भी रखी होती है |

दिलचस्प बात ये है कि इस तरह से न्यौता भेजने का सिलसिला उस जिले में चलन में आया है , जहां शराबबंदी है | लिहाजा लोकप्रिय हो रहे ऐसे आमंत्रण पत्र से जिले में जारी शराब बंदी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं |