शादी – ब्याह में नया चलन, इनविटेशन कार्ड में योग्यता का पैमाना , दावत में आना है तो करनी होंगी आंखें डोनेट

0
16

कोटा : राजस्थान का कोटा शहर पढाई – लिखाई के मामले में अव्वल है। अब यहाँ शादियां भी नए कलर में होने लगी है। मेहमानों को योग्यता का मापदंड पूरा करने के बाद ही दावत मिलेगी। अब कार्ड में साफ तौर पर लिखा जाने लगा है कि जब भी जरूरतमंद को रक्त की आवश्यकता हो रक्तदान करें। शादियों में रिश्तेदारों को रक्तदान का संकल्प-पत्र भी भराया जाने लगा है।

ताजा मामला ऐसी ही एक शादी का है। इसमें शामिल होने वालो के लिए नेत्रदान की अपील की गई है। 4 नवंबर देव उठनी एकादशी को होने जा रहे इस विवाह में दुल्हा और दुल्हन ने अपने नाते – रिश्तेदारों से तोहफे के बजाय नेत्रदान संकल्प पत्र भरवायेंगे। अन्य मेहमानो से भी यही पत्र भरने का निवेदन किया गया है। 

कल होने जा रही इस शादी को लेकर लोगों ने संकल्प पत्र भरना अभी से शरू कर दिया हैं  | वे शादी में आने से पहले मरणोपरांत अपने परिवार के सदस्यों का नेत्रदान करवाने का संकल्प लें रहे है। बताया जाता है कि मांगरोल बारां निवासी मयंक राठौर काफी समय से ऐसे विवाह की मुहिम चला रहे है।