बिलासपुर की कोरोना संक्रमित महिला टीचर को लेकर नया खुलासा , संपर्क में आये चार बच्चे क्वारंटाइन , 4 जून को महिला झारखंड से पहुंची थी बिलासपुर , स्थानीय पुलिस ने जांच के बाद किया खुलासा 

0
13

बिलासपुर / दिनांक 11.06.20 को बिलासपुर स्थित एक महिला टीचर के कोरोना संक्रमित होने की खबर पर स्थानीय पुलिस ने नया खुलासा किया है | यह खुलासा राहत भरा है | पुलिस के मुताबिक यह महिला 4 जून को झारखडं से बिलासपुर पहुंची थी | जो कि 8 जून को कोरोना संक्रमित पाई गई | उसे इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया | पुलिस द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि उस महिला के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है , क्योंकि उसने अपने आवाजाही की सूचना निमयानुसार प्रशासन को नहीं दी थी | पुलिस के मुताबिक इस महिला के संपर्क में आये 4 बच्चों को क्वारंटाइन किया गया है |

उधर एक शख्स ने न्यूज टुडे छत्तीसगढ़ को बताया कि कोरोना पीड़ित महिला 9वीं कक्षा तक पढ़ी है | वो ट्यूशन नहीं पढ़ाती बल्कि हॉउस वाइफ है | इस शख्स के मुताबिक यह महिला ई-पास लेकर 4 जून को झारखंड से बिलासपुर पहुंची थी | उसे इस दौरान कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे थे | इस शख्स ने पीड़ित महिला के परिजन होने का दावा करते हुए बताया कि महिला खुद होम क्वारंटाइन थी | उनके मुताबिक किसी सरकारी डॉक्टर या मेडिकल स्टाफ ने उनका सैंपल नहीं लिया बल्कि वे खुद फैमली सेफ्टी को ध्यान में रखकर वे हॉस्पिटल पहुंचे थे | महिला के परिजनों ने उसके ट्यूशन पढ़ाये जाने के तथ्य को गलत बताते हुए कहा कि उनके यहाँ कोई भी 40 बच्चे ट्यूशन नहीं पढ़ते थे |