देश में 24 घंटे में नया रिकॉर्ड, 78761 नए मामले आये सामने, 948 मरीजों की मौत, कोरोना से मौत के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत, संक्रमितों का आंकड़ा 35 लाख के पार

0
2

दिल्ली / देश में कोरोना महामारी के मामले में 35 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं। कोविड-19 के मौत के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है | इससे पहले तीसरे नंबर पर मैक्सिको था, जहां 63,146 लोग महामारी से जान गंवा चुके हैं | दूसरी ओर, अब भारत में मरने वालों की संख्या 63,498 हो गई है, जो मैक्सिको से ज्यादा है | कोरोना से मौत के मामले में अमेरिका पहले नंबर पर है, जहां एक लाख 86 हजार 855 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं |

ये भी पढ़े : बच्चों-अभिभावकों के बीच जूम मीटिंग के दौरान स्क्रीन पर चलने लगा अश्लील वीडियो , गंदी गालियों के साथ मिलने लगी धमकी

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 78,761 नए मामले सामने आए हैं | वहीं 948 लोगों की जान चली गई है | देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 लाख 42 हजार हो गई है | इनमें से 63,498 लोगों की मौत हो चुकी है | एक्टिव केस की संख्या 7 लाख 65 हजार हो गई और 27 लाख 13 हजार लोग ठीक हो चुके हैं | संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है |