छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में टीआई समेत 5 पुलिसकर्मियों को मिली नई पदस्थापना, इस बहुचर्चित केस में एक साल पहले हुए थे निलंबित, देखे आदेश

0
9

रायपुर / अंबिकापुर की बहुचर्चित पंकज बेक आत्महत्या मामले में एक साल पहले टीआई समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था | जिन्हें अब निलंबन से मुक्त करते हुए राजधानी रायपुर में नई पदस्थापना दी गई है | डीजीपी डीएम अवस्थी ने आदेश जारी किया है |

ये भी पढ़े : रियायती दरों पर हवाई सफर करने वालों के लिए सरकार ने किया बड़ा ऐलान, देश के करोड़ों यात्रियों को होगा फायदा , जानिए विमान मंत्रालय की घोषणा 

बहाल किये गये पुलिसकर्मियों में टीआई विनीत दुबे, उप निरीक्षक मनीष यादव, उप निरीक्षक प्रियेश जॉन, आरक्षक दीनदयाल सिंह, लक्ष्मण राम कुजूर शामिल है | इससे पहले सभी पुलिसकर्मी सरगुजा में तैनात थे | चोरी के मामले में पंकज बेक को पुलिस पूछताछ के लिए थाने लाई थी, पुलिस जहां से भागकर अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में युवक ने खुदकुशी कर ली थी |हालांकि साल भर बाद भी यह केस सुलझा नहीं है |