बिग बॉस 13 की ड्रामा क्वीन शहनाज गिल का  आइकॉनिक डायलॉग, त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता’ के डायलॉग का नया म्यूजिक वीडियो वायरल 

0
10

एंटरटेनमेंट  /  शहनाज गिल के नाम का मतलब ही एंटरटेनमेंट हो गया है। बिग बॉस 13 में अपनी क्यूट अदाओं से जनता को दीवाना बनाने वालीं शहनाज चाहे हंस रही हों, बोल रही हों या मज़ाक कर रही हों, उन सब बातों में एक एनर्जी है। और शायद यही वजह है की शो का हिस्सा रहने के एक साल बाद भी शहनाज जनता में बहुत पॉपुलर हैं। और शहनाज की पॉपुलैरीटी का आलम ये है कि ‘रसोड़े में कौन था’ फेम यशराज मुखाते ने अब बिग बॉस 13 में शहनाज गिल की एक बेहद चर्चित लिने पर गाना बनाया है। ये गाना भयंकर वायरल हो रहा है और कमाल की बात ये रही कि कुछ ही देर में ये ट्विटर पर ट्रेंड भी करने लगा।

‘रसोड़े में कौन था?” डायलॉग पर रैप सॉन्ग बनाने वाले म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते सोशल मीडिया स्टार बन गए हैं | वो जो भी क्रिएशन बनाते हैं वो वायरल हो जाती है | अब उन्होंने शहनाज गिल के एक डायलॉग पर म्यूजिक बनाया है | जो चर्चा में बना हुआ है | वीडियो को 16 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं | वीडियो में शहनाज गिल दुखी मन से बोलती दिख रही हैं क्या करूं मैं मर जाऊं | शहनाज बोलती है तुम्हारी फीलिंग तुम्हारी | तुम्हारा कुत्ता टॉमी और हमारा कुत्ता कुत्ता | वहीं विशाल आदित्य सिंह उन्हें पानी पिला रहे हैं और शांत करा रहे हैं | इसी के बाद यशराज ने इस पर ढोल की धुन सेट करते हुए शानदार म्यूजिक लगाया है | शहनाज के इस डायलॉग के साथ यशराज की बीट्स कमाल कर रही हैं | इस वीडियो को देखकर शहनाज भी हँसे बिना नहीं रह सकीं और उन्होने कमेन्ट करते हुए पंजबी स्टाइल में हुल्लारा डालते हुए लिखा, ‘बुर्रे…’! शहनाज हाल ही में अपने कथित बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला के साथ ‘शोना शोना’ म्यूजिक वीडियो में नज़र आई थीं।

बता दें कि ये सीन बिग बॉस 13 का है, जब शहनाज गिल काफी दुखी हो जाती हैं और रोते हुए ये बोलती हैं | शहनाज का ये डायलॉग पहले से ही काफी चर्चा में है | इस पर कई मीम्स बन चुके हैं | यशराज ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- Tommy. दुख, दर्द, आंसू, फीलिंग | शहनाज गिल किसी भी भाषा में पंजाबी बोल सकती हैं | मैं इसे मिल कैसे कर सकता हूं. #yashrajmukhate #shehnaazgill #biggboss #dialoguewithbeats #bhangra #tommy #feelings बता दें कि स्टार प्लस के सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ के डायलॉग पर यशराज ने फनी रैप बनाया था, जो सभी की जुबान पर चढ़ गया था | इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बॉलीवुड के डायरेक्टर अनुराग कश्यप, एक्टर वरुण धवन, राजकुमार जैसे कलाकारों ने भी पसंद किया था | इस वीडियो के बाद वो रातोरात स्टार बन गए थे |   

ये भी पढ़े :भारतीय टीम के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से किया संन्यास का ऐलान