गुजरात के बाबाजी का नया ज्ञान , पीरियड्स में खाना बनाने वाली महिलाएं अगले जन्म में बनेंगी कुत्ता और पति बैल , स्वामी कृष्णस्वरुप के उपदेश को लेकर महिलाओं में नाराजगी , बाबाजी को बजाने की तैयारी में महिलाएं 

0
7

अहमदाबाद वेब डेस्क / गुजरात में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ट ट्रम्प के आगमन से ज्यादा चर्चा धार्मिक बाबा स्वामी कृष्णस्वरुप दासजी की हो रही है | दरअसल बाबाजी ने महिलाओं को लेकर ऐसा विवादित बयान दिया है कि कई महिला संगठनों ने स्वामी कृष्णस्वरुप की खोजबीन शुरू कर दी है | कुछ महिलाओं ने यह तक दावा किया है कि बाबाजी की घेराबंदी कर उन्हें सबक सिखाया जाएगा | दरअसल बाबा ने ऐसी तान छेड़ी है कि उनका बजना तय माना जा रहा है |

 स्वामी कृष्णस्वरुप दासजी ने कहा है कि जो महिलाएं पीरियड्स के समय अपने पति के लिए खाना बनाती हैं वो अगले जन्म में कुत्ते के रूप में जन्म लेंगी। जबकि भोजन का सेवन करने वाले पुरुष बैल के रूप में पुनर्जन्म लेंगे। स्वामी ने यह बाते एक सत्संग कार्यक्रम में कही | स्वामी ने कहा कि यह बातें सुनकर आपको जैसा भी लगे लेकिन, शास्त्रों में यह नियम बनाए गए हैं। आपको लगेगा कि मैं बहुत कठोर हूं, औरतें यह सुनकर रो सकती हैं कि वो कुत्तों में बदल जाएंगी। उन्होंने आगे कहा कि मैं नहीं जानता कि मुझे आपको काउंसलिंग करना चाहिए या नहीं। 10 सालों में यह पहली बार है जब मैं आपको सलाह दे रहा हूं। संतों ने हमारे धर्म की गुप्त बातों के बारे में चर्चा नहीं करने की सलाह दी है। लेकिन अगर मैं नहीं करूंगा तो आप कभी नहीं समझेंगे। 

इधर स्वामी जी का सत्संग हुआ और वो अपने ठिकाने की ओर रवाना हो गए | इधर जब यह उपदेश अन्य महिला संगठनों के कानो में पहुंचा तो वो भड़क गई | फिलहाल महिला अपमान को लेकर बाबा जी के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है |