छत्तीसगढ़ में घोटालो से बचने के लिए नई पहल, सीजीएमएससी में अब जैम पोर्टल के ज़रिए दवा की सप्लाई

0
97

रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ विभाग ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दवा ख़रीदी नियमों को रद्द करते हुए जैम पोर्टल के ज़रिए ख़रीदी करने का फ़ैसला लिया है। सीजीएमएससी के संचालक मंडल की 48वीं बैठक में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन की संचालक पद्मिनी भोई साहू ने संचालक मंडल के सामने कार्यवाही विवरण और लिए गए निर्णयों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है। स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बैठक में आवश्यक निर्माण कार्य की वस्तु स्थिति, नए कार्यों कि जानकारी, जेम्स पोर्टल से उपकरणों, कंज्यूमेबल तथा दवाइयों की खरीदी सम्बन्धी विषयो पर चर्चा की।

उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्णयो को हरी झंडी दिखाई । बैठक कंज्यूमेबल के क्रय हेतु सीजीएमएससी द्वारा वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 11.07.2024 के क्रियान्वन हेतु जो कंज्यूमेबल सामग्रिया GeM पोर्टल/ई-मानक पोर्टल में उपलब्ध है, उनको GeM पर क्रय करने एवं उनका निगम में वर्तमान प्रचलित दर अनुबंध को समाप्त करने का निर्णय तथा जो कंज्यूमेबल सामग्रियां GeM पोर्टल/ई-मानक पोर्टल में उपलब्ध नहीं है, उनकी निविदा जारी कर दर-अनुबंध कर क्रय करने का निर्णय लिया गया. माना जा रहा है कि ताजा फ़ैसलो से भ्रष्टाचार पर रोक लग सकेगी।