देश में नई पहल, एक दिन की मुख्यमंत्री , इस राज्य में दिन भर के लिए CM बनेंगी सृष्टि गोस्वामी, चंद घंटों में करेंगी ये खास काम, नायक फिल्म के एक दिन के मुख्यमंत्री की तर्ज पर सृष्टि के कामकाज पर देश भर की निगाहें , विधानसभा के कमरा नंबर 120 में सीएम की कुर्सी पर बैठेंगी

0
8

हरिद्वार / 24 जनवरी को देश में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जायेगा | लेकिन इस दिन एक राज्य अपने इतिहास में एक बालिका को एक दिन का मुख्यमंत्री बनाकर नया कीर्तिमान दर्ज करेगा | उत्तराखंड के हरिद्वार की रहने वाली सृष्टि गोस्वामी , 24 जनवरी को एक दिन के लिए उत्तराखंड की मुख्यमंत्री बनेंगी | इस दौरान विधानसभा के कमरा नंबर 120 में बैठक आयोजित की जाएगी | इसकी स्वीकृति और निर्देश मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से जारी कर दिए गए हैं | बतौर मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी उत्तराखंड सरकार के विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगी। वे अधिकारियों को निर्देश भी देंगी |

हरिद्वार जनपद के ग्राम दौलतपुर की रहने वाली सृष्टि गोस्वामी को उत्तराखंड राज्य का एक दिन का मुख्यमंत्री बनने का गौरव मिलने वाला है | सृष्टि गोस्वामी बीएसएम पीजी कॉलेज, रुड़की से बीएससी एग्रीकल्चर की पढाई कर रही हैं | मई 2018 में बाल विधानसभा में बाल विधायकों की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में उनका चयन मुख्यमंत्री के रूप में किया गया था | बाल विधानसभा में हर तीन वर्ष में एक बाल मुख्यमंत्री का चयन किया जाता है | भाषण देने में एकदम नेताओं की जुबानी बोलने वाली सृष्टि काफी होनहार छात्रा है |

उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने न्यूज़ टुडे से कहा कि मुख्य सचिव ओमप्रकाश को एक पत्र प्रेषित किया गया था | इसके बाद 24 जनवरी को बालिकाओं के सशक्तीकरण के लिए एक होनहार छात्रा को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपे जाने के निर्देश मिले है | ख़ुशी जाहिर करते हुए उषा नेगी ने कहा कि सृष्टि गोस्वामी उत्तराखंड की एक दिन की मुख्यमंत्री होंगी |

ये भी पढ़े :बिग ब्रेकिंग : प्रसिद्ध भजन गायक नरेंद्र चंचल का 80 साल की उम्र में हुआ निधन , दिल्ली के अस्पताल मे ली आखिरी सांस