हैदराबाद/रायपुर/बीजापुर: बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी ठेकेदार हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही एक बड़ा खुलासा भी हुआ है। छत्तीसगढ़ के भगोड़े और आपराधिक गतिविधियों में शामिल गुंडे-बदमाशों के लिए हैदराबाद सुरक्षित शरणस्थली साबित हो रहा है। बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपे बघेल गिरोह ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार सत्ता में आने के बाद अब अपना नया ठिकाना हैदराबाद में बनाया है।
यह भी जानकारी सामने आई है कि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार और मुख्यमंत्री से अच्छे संबंधों के चलते महादेव ऐप से जुड़े कई सटोरियों को यहाँ नया उपक्रम खोलने का अवसर मिला है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र से जुड़े कई कारोबारियों ने भी कारखाना शुरू किया है। पूर्व मुख्यमंत्री और उनके पुत्र से जुड़े अचल भाटिया और लालू नामक दो कारोबारियों के यहाँ खदानों और रियल एस्टेट में बड़ा निवेश चर्चा में है।
बताते है कि महादेव ऐप से कमाई गई रकम, जांच एजेंसियों और पुलिस की नज़रों से बचाते हुए यहाँ निवेश की गई है। जानकारी के मुताबिक कुछ महीनों पहले भिलाई में ED की रेड में अचल भाटिया के ठिकानों से नगदी के साथ-साथ सोने और कीमती धातुओं के आभूषणों के अलावा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए थे। पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के भिलाई स्थित आवास से सटा, अचल भाटिया का मकान बताया जाता है।
बताते है कि मात्र 5 वर्षों में भाटिया ने फर्श से अर्श तक की उड़ान भरी है। सफ़ेदपोशो के आपराधिक कदमों पर नजर रखने वाले अपराध शास्त्री तस्दीक करते है कि पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र बिट्टू के खास करीबियों में अचल और लालू, दांये-बांये हाथ माने जाते है। उनके मुताबिक भिलाई में प्रोफ़ेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला करने वाले फरार आरोपी भी यहाँ सुस्ता रहे है।
सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ की कई सीमेंट और स्टील इंडस्ट्री में पूर्व मुख्यमंत्री के वरदहस्त के चलते आज भी अचल भाटिया का ट्रांसपोर्टिंग कारोबार पूर्व की तरह संचालित है। इसके तहत बगैर GST पेड माल की ढुलाई बेरोक-टोक जारी है। इसमें लाफार्ज समेत कई सीमेंट कंपनियों में पूर्व मुख्यमंत्री की डी-कंपनी का सिक्का जस की तस जमा हुआ बताया जाता है।
सूत्र यह भी तस्दीक कर रहे है कि फैक्टरियों से सीमेंट की सप्लाई में कायदे- कानूनों की धज्जियाँ उड़ाते हुए प्रदेशभर के सैकड़ों कल-कारखानों में बगैर GST पेड सीमेंट की सप्लाई इसी डी-कंपनी के मार्फ़त धड़ल्ले से हो रही है। अचल भाटिया उस समय चर्चा में आये थे, जब उनके ठिकानों पर ED की रेड के दौरान एजेंसियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। इस दौरान बघेल समर्थकों ने अचल के घर के सामने घेराबंदी कर ED का रास्ता रोक कर नारेबाजी की थी।
जबकि ED पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र बिट्टू से दो बार पूछताछ कर चुकी है। हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र-पुत्री से भी दुर्ग पुलिस ने प्रोफ़ेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमले को लेकर घंटों पूछताछ की थी। शासन-प्रशासन की खामियों का फायदा उठाते हुए भूपे गिरोह अपने आपराधिक कृत्यों को बखूबी अंजाम दे रहा है।
ईट भट्टा कारखाना संचालित करने वाले कई कारोबारियों को डी-कंपनी बड़े पैमाने पर अवैध सीमेंट की सप्लाई कर रही है। एक, सिंगल GST पेड बिल की आढ़ में दिन भर में दर्जनों गाड़ियां इधर से उधर हो रही है। इसमें सीमेंट कंपनियों के मैनेजमेंट की भूमिका भी संदिग्ध बताई जाती है। यह भी बताया जाता है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपे बघेल के तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से अच्छे राजनैतिक तालुकात का फायदा डी-कंपनी को प्राप्त हो रहा है।
तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार के सत्ता में होने के चलते भूपे गिरोह को यहाँ फलने-फूलने का अच्छा मौका मिल रहा है। यही नहीं छत्तीसगढ़ में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद आरोपियों और गुंडे-बदमाशों को फरारी काटने के लिए भी हैदराबाद में सुरक्षित शरणस्थली मुहैया हो रही है।
पुख्ता जानकारी के मुताबिक बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के आरोपी सुरेश चंद्राकर ने भी यहाँ शरण ली हुई थी। इधर बीजेपी ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है। पार्टी ने अपने ट्वीट में कहा है कि प्रदेश में नया पैटर्न देखने मिला है, अपराधी हैदराबाद में ही शरण ले रहे है।
बहरहाल, छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री के आपराधिक कृत्यों से राजनैतिक गलियारा गरमाया हुआ है। माना जा रहा है कि पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी ED के समक्ष दोबारा हाजिर होकर भूपे सरकार की कलई खोल सकते है।