Site icon News Today Chhattisgarh

अमेरिका मे नई आफत, आसमान से खतरा, 2000 से अधिक फ्लाइट्स रद्द, डेनवर में बर्फीले तूफान का कहर, लाखों नागरिक घरों में कैद, सेना ने सम्भाला मोर्चा

कोलोराडो/ अमेरिका में आसमानी आफत ने लोगों का जीवन खतरे में डाल दिया है। जानमाल की सुरक्षा के लिए एयरर्पोट बंद कर दिए गए हैं और हजारों फ्लाइट रद्द कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक कोलोराडो राज्य की राजधानी डेनवर में भीषण बर्फीले तूफान के कारण 2000 से अधिक फ्लाइट्स को रद्द किया गया है। बर्फीले तूफान के मद्देनजर हालात काफी खतरनाक बताए जा रहे हैं। कोलोराडो परिवहन विभाग ने भी लोगों से बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है।

अमेरिका के दक्षिण मैदानी क्षेत्र में बर्फबारी के साथ आए बर्फीले तूफान के कारण वाहनों के आवागमन के साथ विमान यातायात भी प्रभावित है। नेशनल वेदर सर्विस ने डेनवर में भीषण बर्फीले तूफान का अलर्ट जारी करते हुए कहा कि डेनवर में 18 से 24 इंच बर्फबारी होने का अनुमान है। इसके अलावा ‘फ्रंट रेंज’ तलहटी के कुछ इलाकों में 30 इंच तक बर्फबारी होने की आशंका है।

डेनवर में बर्फीले तूफान के कारण एक तरफ जहां सड़क यातायात प्रभावित है तो वहीं डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता एमिली विलियम्स ने बताया कि शनिवार सुबह एयरपोर्ट पर भीड़-भाड़ रही लेकिन दिन में करीब 750 फ्लाइट्स कैंसिल की गईं और रविवार के लिए भी करीब 1,300 उड़ानें रद्द की गई हैं।

ये भी पढ़े : उड़े देश का आम नागरिक, सैकड़ो जिलों में हवाई सेवा जल्द, 392 नए मार्गों में उड़ेंगे विमान, घरेलू हवाई सेवा का होगा विस्तार, हैलीकॉप्टर, सीप्लेन और पानी के जहाजों से आवागमन पर जोर, केंद्र सरकार के नए प्रस्ताव से विमान यात्रा सस्ती और सुलभ बनाने की योजना

इस वर्ष फरवरी माह में अमेरिका के टेक्सास प्रांत में भयंकर बर्फीले तूफान से जीवन प्रभावित हुआ था. तूफान और ठंड के चलते 21 लोगों की मौत हुई थी। एक माह बाद फिर ऐसी स्थि​ति निर्मित होने से जन​जीवन अस्तव्यस्त बताया जा रहा है।

Exit mobile version