Site icon News Today Chhattisgarh

चीन में कोरोना का नया अटैक, अब बिना लक्षण वाला संक्रमण, डॉक्टरों को कोरोना के दूसरे लेकिन नए दौर की आशंका, 1047 लोगो की निगरानी 

दिल्ली वेब डेस्क / चीन में कोरोना का नया अटैक सामने आया है | इन मरीजों को देखकर डॉक्टर हैरत में है | वो ऐसे नए 78 संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे है | खतरनाक बात यह है कि इनमे से 40 लोगों में किसी तरह के कोई लक्षण नहीं है | चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि बिना लक्षणों वाले 1047 लोगो को निगरानी में लिया गया है | इसे देखते हुए बीजिंग के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि संक्रमण का दूसरा दौर शुरू होने की आशंका है | दरअसल, चीन में घरेलू मामले आने बंद हो गए थे | लेकिन, शुक्रवार के बाद वहां फिर से घरेलू मामले आने लगे |

ये भी पढ़े : बाजार में कोरोना मिठाई, स्वाद चखने के बाद ग्राहकों ने की प्रशंसा, सोशल डिस्टेंस के दायरे में ग्राहकों का लगा ताँता, ग्राहक खुश और हलवाई भी गद्गद 

दूसरी ओर, दुनियाभर से चीन लौटे 38 लोग ऐसे पाए गए है, जो बीमार नहीं थे, लेकिन संक्रमित थे | उनके संपर्क में आने वाले बीमार पड़ने लगे तो खुलासा हुआ | इधर भारत में भी चीन से लौटे नागरिको के स्वास्थ पर निगरानी की जरूरत महसूस की जा रही है |  

ये भी पढ़े : अपनी जरूरत के बाद अमेरिका को मलेरिया वाली दवा देने को तैयार भारत, डोनाल्ड ट्रंप ने दवाई को लेकर दिया था बयान

Exit mobile version