ठंड पीड़ितों की सरकारी निर्भरता का नया मामला, ठंड के सितम से परेशान युवक ने प्रशासन से लगाई गुहार, अलाव के बजाए शादी कराने के लिए लिखा पत्र, हैरत में एसडीएम, सोशल मीडिया में वायरल पत्र

0
6

शामली / ठंड से बचाव के लिए आमतौर पर प्रशासन जनता के लिए अलाव और कंबल की व्यवस्था करता है | कई राज्यों में ठंड की मार झेल रहे लोगों को रेन बसेरे में भी रखा जाता है | यहां उनके लिए अलाव के साथ साथ गर्म कपड़े मुहैया कराये जाते है | इन सब सुविधाओं को धत्ता बताते हुए एक युवक ने प्रशासन से ऐसी मांग कर डाली कि अफसर हैरत में पड़ गए | उनके पास युवक की इस मांग को लेकर कोई जवाब नहीं था | इलाके के एसडीएम ने इस युवक की परेशानियों से जब कलेक्टर को अवगत कराया तो वे भी पसोपेश में पड़ गए | फ़िलहाल प्रशासन ने साफ़ कर दिया कि ठंड से बचाव के लिए इस तरह की व्यवस्था का कोई क़ानूनी प्रावधान नहीं है |

दरअसल इस युवक एसडीएम के नाम लिखे प्रार्थना पत्र में शादी कराए जाने की मांग की है। युवक ने पत्र में लिखा कि वह हर राेज 100 रुपये कमाता है | लेकिन उसके घर वाले कह रहे हैं कि जब तक दाे लाख रुपये लाकर नहीं देगा तब तक उसकी शादी नहीं कराएंगे। प्रार्थना पत्र में युवक ने अपने परिवार के सदस्यों और अपनी बहनों के नाम भी लिखे हैं। युवक ने लिखा कि उसके घर वालों ने साफ-साफ कह दिया है कि अगर उसने दाे लाख रुपये लाकर नहीं दिए ताे उसकी शादी नहीं कराएंगे उसे कुंवारा ही रखेंगे।

इस तरह युवक ने अपनी शादी कराए जाने की मांग करते हुए आशंका जताई है कि उसके घरवाले उसे कुंवारा ही रखना चाहते हैं उसकी शादी नहीं हाेने देना चाहते।युवक ने अपने प्रार्थना पत्र में यह भी लिखा है कि प्रार्थी बहुत परेशान है। उसका जीवन अधूरा है और बर्बाद हाे रहा है। यह भी लिखा है कि प्रार्थी काफी दिनाें से बालिग है ठंड बहुत है और खाना भी बाहर हाेटल पर खाना पड़ रहा है। कदीम खान नाम के इस युवक का प्रार्थना पत्र अब साेशल मीडिया पर जमकर वायरल हाे रहा है।

ये भी पढ़े : दिल दहला देने वाली घटना: छत्तीसगढ़ में पत्नी ने पहले पति को कुल्हाड़ी मारकर उतारा मौत के घाट, फिर तीन बच्चों को कुएं में फेंक खुद भी की खुदकुशी की कोशिश, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार