मुस्लिम नेताओ की नई दलील चर्चा में ,हम इज्जत के साथ दो निकाह करते हैं लेकिन हिंदु तो तीन-तीन प्रेमिकाएं रखते हैं,ट्रिपल तलाक के जवाब में फेस सेविंग का पैंतरा फेंका AIMIM ने

0
16

संभल : AIMIM के नेता अब ट्रिपल तलाक को लेकर नई दलीले दे रहे है | इस मामले में हुई फजीहत और मुस्लिम महिलाओं के बगावती तेवरों के बाद AIMIM ने हिन्दुओ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उसके नेता शौकत अली ने तंज कसते हुए कहा कि मुस्लिम दो निकाह करते हैं, लेकिन इज्जत के साथ करते हैं। और हिंदु एक से शादी करते हैं और तीन-तीन प्रेमिकाएं रखते हैं। उनके इस बयान को हिन्दू संगठनो ने भड़काने वाला करार दिया है | बताया जाता है कि मुस्लिम नेताओ के रूप में खुद को स्थापित करने के लिए शौकत अली अपने ऐसे ही बयानों को जाहिर कर चर्चा में बने रहते हैं।

उत्तर प्रदेश के ऑल इंडिया मजलिस-ए-इतेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने इस बार हिंदु विवाह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। शौकत अली ने कहा कि लोग कहते हैं कि हम दो निकाह करते हैं, लेकिन हम दो निकाह करते भी हैं तो पूरे सम्मान के साथ। मुस्लिम दो निकाह करते हैं, तो अपनी बीवी को पूरा सम्मान देते हैं। मुस्लिमों के सभी बच्चों का नाम राशन कार्ड में होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदु एक से शादी करते हैं और तीन-तीन प्रेमिकाएं रखते हैं। वह न तो पत्नी का सम्मान करते हैं और न ही अपनी प्रेमिका को सम्मान देते हैं।

शौकत अली ने संभल में बीती रात AIMIM की जनसभा में हिन्दुओ के खिलाफ जमकर आग ऊगली है | शौकत ने एक जनसभा में भाजपा पर हमला बोलते-बोलते हिन्दुओ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भूल रही है कि इस देश पर मुसलमानों ने 832 साल हुक्मरानी की है।

हिंदु हमारे बादशाह के सामने हाथ जोड़कर जीहुजूरी करते रहे। उन्होंने बहुसंख्यक समाज और भाजपा को आड़े हाथ लेकर कहा कि हमने तुम्हारी बहन जोधाबाई से शादी कर मलिका-ए-हुस्न बनाया था। हमारे बादशाह अकबर ने जोधाबाई से शादी कर सेक्युलरिज्म की मिसाल भी पेश की थी। जबकि हिंदू एक शादी करते हैं और तीन रखैल रखते हैं।

किसी को बताते तक नहीं और न ही अपनी नाजायज औलादों को अपना नाम ही देते हैं।शौकत ने भाजपा को मुस्लिम विरोधी बताते हुए ज्ञानवापी केस में कोर्ट के फैसले पर भी अपनी प्रतिक्रिया भी दी है |उन्होंने कहा कि अदालत ने जो फैसला दिया है वह सभी को मानना होगा। यह देश संविधान से चलेगा बीजेपी की मर्जी से नहीं। 

ये भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ की मनी लॉन्ड्रिंग इंडस्ट्री में IAS और IPS अफसरों के काले कारोबार….

ये भी पढ़ें :मदरसों को करोड़ों की फंडिंग, बिना मान्यता के चल रहे सबसे ज्यादा मदरसों में मनी लॉन्ड्रिंग का अंदेशा