प्रतापगढ़ / सोशल मीडिया पर एक नेता जी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो राजस्थान के प्रतापगढ़ का बताया जा रहा है।देखा जा सकता है कि एक समारोह में नेताजी किसी डांसर के साथ नाच रहे है। लेकिन डांस के दौरान उनकी अश्लील हरकतें लोगों को नागँवार गुजर रही है। भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कैलाश गुर्जर के इस वीडियो को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच वाद – विवाद शुरू हो गया है। कांग्रेस ने इसे बेशर्मी की हद पार करने वाला वीडियो बताया है। उधर बीजेपी नेता इस वीडियो को लेकर कांग्रेस पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी वीडियो वायरल होने पर प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि मामले की जांच की जा रही है औऱ कोई मामला सामने आता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। वीडियो वायरल होने के बाद कैलाश गुर्जर ने इस पर सफाई दी है और कहा है कि किसी ने राजनीतिक द्वेषवश ये वीडियो छवि खराब करने के लिए वायरल कर दिया है।