नेताजी को उनकी ख्वाहिश के चलते मर्सिडीज कार की ड्राइविंग सीट पर बैठाकर दफनाया गया , वसीयत में नेताजी ने अपनी आखिरी इच्छा की थी जाहिर , आत्मा की शांति के लिए परिजनों ने 47 लाख की ई-500 कार को ताबूत में किया तब्दील , देखे तस्वीरें

0
17

दिल्ली वेब डेस्क / आमतौर पर कई लोग अपनी वसीयत लिखकर अंतिम पैगाम देते है | यह वसीयत कानूनी रूप से भी काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है | ऐसा ही एक मामला सामने आया है | एक करोड़पति शख्स ने बक़ायदा वसीयत लिखकर अपने परिजनों को निर्देशित किया कि उसकी मौत के बाद उसके शरीर को ताबूत में ना रखा जाए | बल्कि उसकी पसंदीदा मर्सिडीज कार में बैठाकर उसे दफनाया जाए | इस शख्स की अंतिम इच्छा पूरी की गई | उसे ड्राइविंग सीट पर बैठाकर उसकी मर्सिडीज कार समेत दफनाया गया | यह करोड़पति शख्स अपने इलाके का जाना माना नेता था | कोरोना संक्रमण के दौर में उसकी इच्छा और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है |

(Courtesy फोटो-ladunliadinews) 

दरअसल हर धर्म में लोगों के अंतिम संस्कार के अलग-अलग नियम होते हैं | यही नहीं मरने वाले व्यक्ति की आखिरी इच्छा उसके परिवार के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है | माना जाता है कि इससे उस मृतक व्यक्ति की आत्मा को शांति मिलती है | कोरोना संक्रमण के इस दौर में दक्षिण अफ्रीका से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक नेता को ताबूत की जगह उनकी पसंदीदा कार में दफनाया गया | ये मामला दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग का है | हालांकि जोहानिसबर्ग में कोरोना का संक्रमण नहीं के बराबर है | यहां कंप्लीट लॉक डाउन के बीच यूनाइटेड डेमोक्रेटिक मूवमेंट के नेता शेकेडे पित्सो की मौत हो गई | नेताजी को उनकी अंतिम इच्छा के मुताबिक किसी ताबूत की जगह उनकी पसंदीदा कार ई-500 मर्सीडीज में दफनाया गया |

(Courtesy फोटो-agogoayonews)

दफनाने के समय नेता शेकेडे को उनके परिजनों ने ड्राइविंग सीट पर बैठाया | इस दौरान उनके हाथ कार की स्टीयरिंग पर रखे गए | इस नजारे को जिसने देखा वो हैरत में पड़ गया | नेता शेकेडे की बेटी का कहना है कि पिता की ये पसंदीदा कार थी | उन्हें ये बहुत पसंद थी | इस कार को उसके पिता ने 62,240 डॉलर में यानी करीब 47 लाख रुपये में खरीदा था | उनकी बेटी ने अपने पिता की शान में कसीदे गढ़ते हुए बताया कि उनके पिता कभी अमीर व्यवसायी हुआ करते थे | उस समय उनके पास बहुत सी मर्सीडीज कारें हुआ करती थीं | लेकिन कुछ समय बाद उनके बिजनेस में बहुत घाटा हुआ और सारी कारें बिक गईं | भारी नुकसान उठाने के बाद उन्होंने यह सेकंड हैंड मर्सीडीज बेंज खरीदी थी |

फोटो – सोशल मीडिया 

बताया जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका में इस वक्त लॉकडाउन लगा हुआ लेकिन फिर भी कई लोग इस अनोखे अंतिम संस्कार को देखने के लिए जमा हुए | इस अंतिम संस्कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं |