Nepal Plane Crash Update : विमान हादसे में मारे गए सभी 68 यात्री,पीएम के लिए भेजे गए सभी शव,5 भारतीयों के शव भी बरामद,एक दिन का राष्ट्रीय शोक

0
6

दिल्ली : नेपाल में आज सुबह हुए विमान हादसे में सभी यात्रियों के मारे जाने की बड़ी खबर सामने आई है। नेपाल एयरपोर्ट ऑथरिटी के मुताबिक हादसा मौसम की खराबी के चलते नहीं बल्कि तकनीकी खराबी के कारण हुआ है।बताते है कि 5 भारतीयों समेत सभी 68 यात्रियों के शव मिल गए है। हालाँकि उनकी शिनाख्ती की संभावना काफी कम बताई जा रही है।

खबरों के मुताबिक ज्यादातर शव जल कर कोयला हो गए है। बताते है कि सीट नंबर के आकलन से शवों की पहचान की जा रही है। इसके लिए DNA टेस्ट की सिफारिश भी की गई है। उधर विमान हादसे के बाद प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री दहल ने इस दर्दनाक हादसे का जायजा लिया है।

उन्होंने घटना पर गहरा शोक जताते हुए गृह मंत्रालय, सुरक्षाकर्मियों और सभी सरकारी एजेंसियों को तत्काल बचाव और राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया है। हादसे की जानकारी लेने के लिए प्रधानमंत्री दहल काठमांडू हवाई अड्डे में पहुंचे थे।

नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर येति एयरलाइंस का ATR-72 प्लेन के क्रैश होने की जाँच शुरू हो गई है। 72 सीटों वाले इस विमान में सुरक्षा और तकनीकी खामियों को लेकर नेपाल विमानन मंत्रालय के अफसर जांच में जुटे है। विमान हादसे पर नेपाली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। नेपाल में एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है।

विमान में 53 नेपाली नागरिक सवार थे। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी के अनुसार, नेपाल के दुर्घटनाग्रस्त येति एयरलाइंस के विमान में 5 भारतीय सवार थे, विमान हादसे में जान गंवाने वालों में संजय, सोनू जायसवाल, विशाल शर्मा, अनिल राजभर और अभिषेक कुशवाहा नाम के भारतीय नागरिक शामिल हैं।इसके अलावा 4 रूसी, 2 दक्षिण कोरियाई, 1 अर्जेंटीना, 1 ऑस्ट्रेलियाई, 1 फ्रेंच और 1 आयरिश नागरिक सवार थे।फिलहाल पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आज दिनभर के लिए सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।