Site icon News Today Chhattisgarh

कोरोना वायरस पर नेहा कक्कड़ का वीडियो वायरल, बोलीं- ‘पहले नहीं लिया गंभीरता से, अब बचाव बेहद जरूरी’

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / सरकार के अलावा बॉलीवुड सितारे भी कोरोना से निपटने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण कई वीडियो भी साझा कर चुके हैं। वहीं अब इस लिस्ट में सिनेमाजगत की मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का नाम भी जुड़ गया है। नेहा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है और लोगों से घर में रहने की अपील कर रही हैं। नेहा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो लोगों से जागरूक रहने और अफवाह से बचने की बात कह रही हैं। वीडियो में नेहा कह रही हैं- ‘मैं अपने फॉलोवर्स से कहना चाहती हूं कि घर में ही रहिए। बाहर से कितनी खबरें आईं लेकिन पइसे इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। इस रविवार घर पर ही रहना है। रविवार की शाम को पांच बजे जो कोरोना की रोकथाम में लगे हुए हैं उनके लिए ताली बजाएं, उनकी तारीफ करें।’ 

नेहा वीडियो में आगे कह रही हैं- ‘मैंने सुना है कि लोग अपने पालतू कुत्ते को बाहर निकाल रहे हैं। मैं यही कहूंगी ऐसा मत कीजिए। पालतू कुत्तों से कोरोना का कोई संबंध नहीं है। आपको कोई खतरा नहीं। उन्हें अपने घर में ही रखिए। घर में अपने लोगों के साथ मौज मस्ती करें। जो घर के बुजुर्ग हैं उनके साथ लूडो खेलिए, कैरम खेलिए और प्यार दीजिए। आगे भी कई दिनों तक ऐसा ही रहने वाला है, ऐसे में आपको साथ देना होगा। कोरोना को मैनेज कर हम उदाहरण पेश कर सकते हैं। जिन्हें हो गया है कुछ नहीं किया जा सकता, उनके लिए प्रार्थना ही की जा सकती है। जिन्हें नहीं बचाया जा सके, वे जहां हों खुश हों। यही किया जा सकता है।’  

ये भी पढ़े : मध्यप्रदेश में सिर्फ जबलपुर में कोरोना के चार पॉजिटिव मरीज मिले, एक ही परिवार के हैं तीन, दो मरीजों के खिलाफ FIR दर्ज , विदेश से लौटने और संक्रमण की जानकारी छिपाने का आरोप , आइसोलेशन में परिजनों का हंगामा , देखे वीडियों 


आपको बता दें, देश में आज कोरोना के 35 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 271 तक पहुंच गई है। रेलवे ने जनता कर्फ्यू के मद्देनजर रविवार को 3,700 ट्रेनों का परिचालन रद्द करने की घोषणा की है। गो एयर ने रविवार की अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं, वहीं इंडिगो महज 60 फीसदी घरेलू उड़ानों का संचालन करेगी। भारत में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को भी संबोधित किया। इसके साथ ही एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वी़डियो को ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा – ‘कुछ मिनटों की सावधानी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है और कई लोगों की जान बचा सकती है।’

Exit mobile version