एंटरटेनमेंट डेस्क / नेहा कक्क़ड इस समय आदित्य नारायण के साथ शादी की खबरों को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है | दोनों 14 फरवरी को शादी करने वाले है | नेहा ने सोशल मिडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो वायरल हो गया है | वीडियों में नेहा ने शादी से पहले ही चूड़ा पहना हुआ है | नेहा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होने हाथों में चूड़ा पहन रखा है और याद पिया की आने लगी गाना गाती नजर आ रही है | नेहा का यह वीडियो वायरल हो गया है | नेहा इन दिनों गोवा में अपने आने वाले गाने गोवा बीच की शूटिंग कर रही है | उन्होने शूट की कई फोटोज भी शेयर की है | इस गाने में आदित्य और नेहा नजर आने वाले है | यह गाना 10 फरवरी को रिलीज हो रहा है | इस गाने को खुद नेहा और उनके भाई टोनी कक्क़ड ने गाया है | जो नेहा और आदित्य पर फिल्माया जाना है |
आपको बता दें नेहा कक्क़ड और आदित्य नारायण की शादी की बात उनके रिएलिटी शो इंडियन आइडल से चल रही है | शो में कई कलाकार आकर दोनों को आशीवार्द दे चुके है | कुछ दिन पहले शो के सेट पर एक बैचलर पार्टी भी मनाई गई थी |