एक बार फिर नाकाम रही सरकार और किसानों के बीच बातचीत , नहीं निकल सका कोई हल , किसान कानून वापसी पर अड़े रहे, अब 19 जनवरी को होगी अगली बैठक 

0
4

नई दिल्ली /  तीन नये कृषि कानूनों को निरस्त करने और न्यूतम समर्थन मूल्य पर (एमएसपी) पर फसलों की खरीद की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के प्रतिनिधियों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच 9वें दौर की बैठक भी बेनतीजा रही, अब अगली बैठक 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे विज्ञान भवन में होगी। वहीं किसान नेता 17 जनवरी को फिर से बैठक कर आगे की रणनीति बनाएंगे।   

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति का स्वागत करती है। हम यह चाहते हैं कि इस जटिल विषय का समाधान संवाद के जरिए ही हो। बताया जा रहा है कि चर्चा के दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने अपने रूख को लचीला किया है अब किसानों को भी अपने रुख में नरमी लानी चाहिए। अगर कोई भी पक्ष अड़ा रहेगा तो वार्ता सार्थक नतीजे तक नहीं पहुंच सकती है।किसान नेता राकेश टिकेत ने कहा कि बैठक में किसान संगठनों ने सरकर से कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी स्वीकार नहीं है। किसान संगठन और सरकार ने तय किया है कि बातचीत जारी रहेगी और बातचीत से ही हल निकालेंगे। किसान संगठनों का कहना है कि लंच के बाद एमएसपी और तीनी कृषि कानूनों पर चर्चा करेंगे। 

उधर राहुल गांधी राहुल गांधी ने जंतर-मंतर पहुंचकर कहा कानून रद्द होंगे, नरेंद्र मोदी जी को समझ जाना चाहिए कि किसान पीछे हटने वाले नहीं हैं। ये हिन्दुस्तान है पीछे नहीं हटता है, उनको आज नहीं तो ​कल पीछे हटना पड़ेगा। वहीं राहुल गांधी यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हिन्दुस्तान को नहीं समझ रहे हैं, वो सोचते हैं कि किसानों में शक्ति नहीं है और ये 10-15 दिन में चले जाएंगे क्योंकि नरेंद्र मोदी किसान की इज्जत नहीं करते।