जांजगीर चांपा / कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर सरकार गंभीर है। विदेश से आने वाले लोगों पर खास नजर रखने के निर्देश हैं। इन सबके बावजूद विभाग और लोगों की लापरवाही जारी है। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में ब्रिटेन से आए दंपत्ति के कांटेक्ट में आने से एक ही परिवार के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जाता है कि दोनों यहां शादी समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान तबीयत बिगड़ने पर कोरोना की जांच कराएं तो रिपोर्ट पाॅजिटिव आई । जब ये दंपत्ति जांजगीर से लौट गए तो जिला प्रशासन को इसकी सूचना मिली। इसके बाद शादी समारोह में शामिल कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 32 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें संक्रमित मिले 6 लोगों को रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है। उनके सैंपल जांच के लिए पुणे की लैब में भेजे गए हैं।
बताया जा रहा है कि ब्रिटेन से आए दंपति शादी समारोह में शामिल होने के बाद अब नागपुर रवाना हो गए हैं। जिला प्रशासन ने पत्र के माध्यम से नागपुर जिला प्रशासन को अवगत कराया है। नवागढ़ बीएमओ डॉ. विजय श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक, ब्रिटेन से 29 नवंबर को ये दंपत्ति जांजगीर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं किया। सार्वजनिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए और 12 दिसंबर तक रुके। अगले दिन नागपुर चले गए।