Nationalमुख्य ख़बर Jamaica PM: भारत दौरे पर आए जमैका के पीएम की सुरक्षा में लापरवाही, संसद भवन में एंट्री से रोका By Bureau Report - 03/10/2024 0 27 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Jamaica PM: भारत के आधिकारिक दौरे पर आए जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। दरअसल जमैका के पीएम को संसद भवन में एंट्री पर रोका गया और इसके चलते उनका काफिला संसद भवन के इलाके में चक्कर लगाता रहा।