Site icon News Today Chhattisgarh

NEET UG Result 2024: इस लिंक पर देखे नीट यूजी का रिजल्ट, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद दोबारा परिणाम घोषित, ऐसे कर सकते हैं चेक…… 

नई दिल्ली: NEET UG Result 2024: नीट पेपर लीक मामले की जांच दौरान केंद्र सरकार ने आखिरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर NEET UG का संशोधित परिणाम घोषित कर दिया है। इसे सुप्रीम कोर्ट के हालिया निर्देशों के बाद 20 जुलाई को उम्मीदवारों के स्कोर में संशोधन कर तैयार किया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ से अपना संशोधित स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

NEET UG Result 2024: इन स्टेप्स की मदद से चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध NEET UG Result 2024 लिंक पर क्लिक करें. स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें. स्टेप 4: अब अभ्यर्थी का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. स्टेप 5: उम्मीदवार रिजल्ट चेक करें और पेज को डाउनलोड करें. स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.

गौरतलब है कि इस वर्ष नीट यूजी मेंस एग्जाम 5 मई, 2024 को आयोजित की गई थी. NEET UG मुख्य परीक्षा के परिणाम 4 जून, 2024 को घोषित किए गए थे. करीब 24 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. री एग्जाम 23 जून, 2024 को आयोजित की गई और परिणाम 30 जून, 2024 को घोषित किया गया. कुल 1563 उम्मीदवार के लिए री एग्जाम आयोजित किया जाना था. नीट पेपर लीक को लेकर अभी तक कई गिरफ्तारी भी हो चुकी हैं. मामले को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन भी हुए. छात्रों की मांग है कि एग्जाम को रद्द कर एक बार फिर से परीक्षा कराई जाए. हालांकि मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी सख्त है और सुनवाई लगातार हो रही है. नीट में 23 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल हुए थे।

दरअसल दर्जनों याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा एजेंसी को नीट का रिजल्ट सिटी और सेंटर वाइज जारी करने के निर्देश दिए थे। कोर्ट ने एनटीए को 20 जुलाई दोपहर तक का समय दिया था. जिस पर आज एजेंसी ने रिजल्ट फिर से आधिकारिक साइट पर जारी कर दिया है. उम्मीदवार जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं.

Exit mobile version