Monday, September 23, 2024
HomeNationalNEET 2021 Exam Date : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तारीखों का...

NEET 2021 Exam Date : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तारीखों का किया ऐलान, इस बार 11 भाषाओं में होगी परीक्षा, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली/ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मेडिकल में प्रवेश के लिए NEET 2021 परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। इस बार यह परीक्षा 1 अगस्त 2021 को 11 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। एनटीए की ऑफिशयल वेबसाइट nta.ac.in पर एमबीबीएस/बीडीएस में प्रवेश के लिए होने वाली नीट परीक्षा की तारीख का ऐलान किया गया है। एनटीए के अनुसार नीट की परीक्षा ऑफलाइन यानी पेन-पेपर मोड में होगी | नीट 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। नीट परीक्षा में हर साल करीब 14 लाख छात्र आवेदन करते हैं।   

नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी सहित 11 भाषाओं में दी जा सकेगी |  एनटीए ने इससे पहले पिछले साल 13 सितंबर 2020 को परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी असमी, बंगाली, उड़िया, कन्नड़ गुजराती, तमिल और बांग्ला भाषाओं में आयोजित की थी।नीट परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को 17 से 25 वर्ष के बीच में होना चाहिए | 

-अभ्यर्थी का फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषयों के साथ न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास होनी चाहिए | ओबीसी/एससी/एसटी के लिए 40% और दिव्याग अभ्यर्थियों के लिए 45 प्रतिशत है |

-इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी भी नीट 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं

-आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म के साथ ही 10वीं, 12वीं के प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स आदि दस्तावेजों की स्कैन कॉपियां सबमिट करनी होगी | साथ ही पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ, सिग्नेचर और बाएं हाथ के अंगूठे के निशान की प्रति सब्मिट करनी होगी |

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : फिर ‘लॉकडाउन’ और ‘नाइट कर्फ्यू’ की ओर देश के आधा दर्जन से ज्यादा बड़े शहर , नागपुर , पुणे , अकोला , मोहाली समेत कई शहरों में कोरोना हुआ बेकाबू

नीट 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आवेदनकर्ताओं को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in है।
यहां होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन लिंक मिलेगा।
जिस पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा।
जहां आपको अपना आवेदन फॉर्म भरना होगा।
फॉर्म भरने के बाद आपको फीस जमा करनी होगी।
इसके बाद आपको अपना फॉर्म सबमिट करना होगा।

ये भी पढ़े : बंगाल चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, राहुल समेत ये दिग्गज नाम शामिल , G-23 के नेताओं को नहीं मिली जगह

जल्द जारी होगा विस्तृत बुलेटिन

एनटीए ने कहा है कि परीक्षा की के सिलेबस, आयु सीमा, आरक्षण, सीटों की संख्या, परीक्षा शुल्क और परीक्षा केंद्र के बारे में जल्द ही विस्तृत जानकारी बुलेटिन में दी जाएगी |  हालांकि परीक्षा के मानदंडों और सिलेबस में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है |  इसलिए पुराना मानदंड ही रहने की संभावना है | 

ये भी पढ़े :सुप्रीम कोर्ट से ममता बनर्जी को झटका , राज्य सरकार से जुड़ा व्यक्ति नहीं बन पाएगा चुनाव आयुक्त , सुप्रीम कोर्ट ने फैसला देकर वजह स्पष्ट की

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img