नई दिल्ली / देश में कोरोना के इलाज का दावा इन दिनों अस्पतालों से लेकर सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों में किया जा रहा है | कई इलाकों में दांत के डॉक्टरों के अलावा अन्य अंगों के डॉक्टर भी कोरोना से बचने की दवाइयां दे रहे है | यही नहीं नीम हकीम, नाड़ी वैद्य, ओझा और गुप्त रोग विशेषज्ञ होने का दावा करने वाले भी कोरोना का इलाज करते देखे जा रहे है | लिहाजा सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को हलफनामा दाखिल कर यह पूछा है कि आयुर्वेद, होम्योपैथी व सिद्धा जैसे वैकल्पिक दवाइयों को कोविड के इलाज के लिए किस तरह से और किस हद तक इजाजत है? शीर्ष अदालत ने मौखिक रूप से यह टिप्पणी की कि सभी को कोविड-19 के इलाज करने की इजाजत नहीं दी जा सकती।
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ केरल हाईकोर्ट के 21 अगस्त के आदेश के खिलाफ दायर विशेष अनुमति याचिका पर सुनवाई कर रही थी। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि आयुष डॉक्टर कोविड-19 के इलाज के लिए दवा या घोल देने के लिए नहीं कह सकते। वे सिर्फ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ऐसा कर सकते हैं।
उधर करीब 8 माह पूर्व आयुष मंत्रालय ने छह मार्च को अधिसूचना जारी कर विशेष तौर पर कहा था कि राज्य सरकार, कोरोना वायरस से लडऩे के लिए होम्योपैथ को अपनाने के लिए कदम उठा सकती है। इस मामले में एक वकील ने हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाते हुए राज्य सरकार को आयुष मंत्रालय की अधिसूचना को अनुपालन करने का निर्देश देने की गुहार की थी। लेकिन हाईकोर्ट ने कहा कि आयुष डॉक्टर कोविड के इलाज के लिए दवाई नहीं लिख सकते, सिर्फ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए वह दवा लेने का सुझाव दे सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने सरकार से यह जानना चाहा कि क्या आयुष मंत्रालय की इस संबंध में दिशानिर्देश है? इसका असर पूरे भारत पर पड़ेगा। पीठ ने मौखिक रूप से यह टिप्पणी की कि सभी को कोविड के इलाज करने की इजाजत नहीं दी जा सकती।अदालत में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हाईकोर्ट का आदेश सही है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एडवाइजरी जारी कर यह कहा जा चुका है कि किन लक्षणों पर वैकल्पिक मेडिसीन की इजाजत है।
ये भी पढ़े :देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 45882 नए मामले, संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या 84 लाख के पार, अबतक 90 लाख संक्रमित
उन्होंने कहा कि वह गाइडलाइंस अदालत के समक्ष पेश कर देंगे। जिसके बाद पीठ ने सॉलिसिटर जनरल को हलफनामे के जरिए यह बताने के लिए कहा कि आयुर्वेद, होम्योपैथी व सिद्धा जैसे वैकल्पिक दवाइयों को कोविड के इलाज के लिए किस तरह से और किस हद तक इजाजत है? माना जा रहा है कि जब तक अदालत से स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं आ जाते तब तक देश में कोरोना का इलाज जो लोग कर रहे है, उन पर उंगलियां उठाना गैर लाजमी नजर आएगा |