भारत ने महज़ तीन दिनों में ही जीता मोहाली टेस्ट, जडेजा ने 175 रन और 9 विकेट भी लिए, हार गया श्रीलंका

0
27

श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट को भारतीय टीम ने पारी और 222 रन से अपने नाम कर लिया है। मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने श्रीलंकाई टीम को पहले पहली पारी में 174 रन और फिर दूसरी पारी में 178 रन पर समेट दिया। टीम इंडिया ने पहली पारी में आठ विकेट पर 574 रन बनाए थे। भारत की जीत के हीरो रवींद्र जडेजा रहे। उन्होंने नाबाद 175 रन बनाने के अलावा मैच में नौ विकेट भी लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। यह भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच था। टीम ने उन्हें तोहफे में एक शानदार जीत दी है।

पारी के अंतर के हिसाब से भारत की श्रीलंका पर ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है। उससे पहले उसने नागपुर में 2017 में खेले गए टेस्ट मैच में पारी और 239 रन से हराया था। वहीं, 2017 में पल्लेकेले में पारी और 171 रनों से जीत हासिल की थी। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो भारत अपने पुराने रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया। उसने 2018 में राजकोट में वेस्टइंडीज को पारी और 272 रनों से हराया था।