कांग्रेस दफ्तर में राष्ट्रीय सचिव के सामने महिला कार्यकर्ता की हुई पिटाई, वीडियों वायरल होने के बाद NCW ने लिया स्वत: संज्ञान

0
4

देवरिया / उतर प्रदेश के देवरिया में कांग्रेस दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है | इस वीडियो में साफ देख जा सकता है कि कांग्रेसी, महिला कार्यकर्ता की पिटाई कर रहे हैं | कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक के सामने महिला नेता की पिटाई की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

दरअसल राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे तभी तारा यादव नाम की कार्यकर्ता मीटिंग में पहुंची और हंगामा करने लगी। उसने कांग्रेस उम्मीदलार मुकुंदभासकर मणि का विरोध किया और कहा कि गलत आदमी को टिकट दिया गया है जिसके बाद महिला कार्यकर्ता की पिटाई की गई। इस घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई।

महिला का कहना था कि पार्टी ने गलत आदमी को टिकट दिया, जो रेपिस्ट है। उसने कहा, मैं अपनी बात सचिन नायक से रख रही थी कि आपने गलत आदमी को टिकट दिया है इससे समाज में पार्टी की छवि खराब होगी। आप किसी और को टिकट दे दीजिए, जिसका चरित्र अच्छा हो यही बात कहते ही वहां पर मेरे साथ मारपीट की गई। वहीं, इस घटना को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ”ये सभी बीमार दिमाग वाले लोग राजनीति में कैसे आते हैं…?? संज्ञान लिया जाएगा।”

ये भी पढ़े : कंगना रनौत ने बिना नाम लिए दीपिका पादुकोण पर साधा निशाना, कहा- डिप्रेशन की दुकान चलाने वाले