ड्रग्स केस में NCB ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद को पूछताछ के लिए किया तलब

0
12

मुंबई /बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन केस में अब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के रिश्तेदार का नाम सामने आया है | मुंबई में 200 किलो ड्रग जब्त करने के मामले में उद्धव ठाकरे सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामा समीर खानको नोटिस भेजा है | और पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया है | समीर खान की शादी, नवाब मलिक की बेटी निलोफर के साथ हुई है | एनसीबी के मुताबिक, समीर खान और करन सजनानी के बीच 20 हजार रुपये की लेन-देन हुई थी |

आपको बता दें ड्रग्स केस में बॉलीवुड से लेकर टीवी कलाकारों तक एनसीबी ने शिकंजा कसा है | मेकअप आर्टिस्ट से लेकर कॉमेडी कलाकारों तक की गिरफ्तारी हुई है | ड्रग्स कारोबारी हों या इस्तेमाल करने वाले सभी से पूछताछ की गई है | महाराष्ट्र से बाहर निकलें तो ताजा मामले में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एनसीबी की टीम ने पूर्व मंत्री के बेटे को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था |दक्षिण भारत के हाई-प्रोफाइल मामले में कर्नाटक के पूर्व मंत्री स्वर्गीय जीवाराज अल्वा के बेटे आदित्य अल्वा को गिरफ्तार किया गया है |

ये भी पढ़े : महाराष्ट्र मंत्री मंडल में नई आफत, कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे पर लगा दुष्कर्म का आरोप, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सकते में, FIR दर्ज ना करने को लेकर मचा बवाल, पीड़ित गायिका के सनसनीखेज आरोपों के साथ सबूत भी किये पेश, मंत्री ने कहा – आरोप बेबुनियाद

एनसीबी अधिकारियों ने ड्रग पेडलर्स के नेटवर्क पर तगड़ी चोट की है | वहीं नशे के सप्लायर्स और पार्टी ऑर्गनाइजरों पर भी शिकंजा कसा है | आदित्य अल्वा पांच महीने से फरार था जिसे पुलिस ने गोपनीय सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार किया | पिछले साल जून में अपने अपार्टमेंट में मृत मिले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मामले ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को अब उनके पूर्व ड्रीम प्रोजेक्ट के असिस्टेंट डायरेक्टर ऋषिकेश पवार की तलाश है |एंटी-ड्रग एजेंसी को शक है कि पवार का हाथ सुशांत को ड्रग्स सप्लाई करने में है | एजेंसी को ऋषिकेश पवार की घर की तलाशी के दौरान उनके लैपटॉप में कुछ संदिग्ध इंट्री मिली थी, जिसके बाद NCB ने उन्हें समन भेजकर पेश होने के लिए कहा था लेकिन ऋषिकेश पवार नही आए. पवार की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है इसलिए अब NCB उनकी तलाश कर रही है |   पवार के नाम पर इसलिए भी जोर है क्योंकि सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत ने भी अपने बयान में ऋषिकेश का नाम लिया था और आरोप है कि वो सुशांत को ड्रग्स सप्लाई में शामिल था |