नक्सलियों की यूपी के राजभवन को धमकी, 10 दिन में खाली करो नहीं तो बम से उड़ा देंगे | 

0
18

वेब डेस्क / उत्तर प्रदेश के  राजभवन को झारखंड स्थित नक्सली संगठन ने डायनामाइट से उड़ाने की धमकी दी है। राजभवन के सूचना विभाग ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है। झारखंड स्थित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) ने यह धमकी भरा पत्र भेजा है। माओवादी समूह तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी को टीएसपीसी कहा जाता है।


सूचना विभाग ने जारी बयान में कहा कि गवर्नर 10 दिनों के अंदर राजभवन छोड़ दें, नहीं तो राजभवन को उड़ा दिया जाएगा। पत्र मिलने के बाद गृह विभाग ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अपर मुख्य सचिव हेमन्त राव ने पत्र को आवश्यक कार्रवाई के लिए गृह विभाग को भेज दिया है। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल पद की शपथ लेने के पहले पटेल मध्य प्रदेश की राज्यपाल थीं। कुछ समय तक उन्होंने छत्तीसगढ़ का भी अतिरिक्त प्रभार संभाला था।

गृह विभाग ने कहा, ‘पुलिस महानिदेशक, डीजी इंटेलिजेंस और एडीजी सिक्योरिटी को पत्र की जांच के आदेश दिए गए हैं। अधिकारियों से कल सुबह तक रिपोर्ट मांगी गई है। इसके बाद आगे की कार्रवाई का खाका तैयार किया जाएगा।’